Sanju Samson On Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट की युवा पीढ़ी को बेहतर बनाने में राहुल द्रविड़ का अहम योगदान रहा है. IPL 2022 सीजन के तकरीबन सभी कप्तानों को राहुल द्रविड़ ने कभी न कभी गुरूमंत्र जरूर दिया है. बात चाहे श्रेयस अय्यर की हो या फिर मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल. ऐसे कई सारे नाम जेहन में आते हैं. ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त काफी लंबी है, जिनकी बैटिंग बेहतर करने द्रविड़ का योगदान रहा है.


भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने से पहले राहुल द्रविड़ अंडर-19 और इंडिया-ए को कई साल तक कोचिंग दे चुके थे. इस दौरान उन्होंने कई टैलेंट को निखारा और बेहतर बनाया.


राहुल द्रविड़ की खोज माने जाते हैं सैमसन


राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंडिया-ए ने कई सीरीज जीती. वहीं, द्रविड़ की कोचिंग में साल 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता. दरअसल, राहुल द्रविड़ ऐसे शख्स रहे हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की एक पीढ़ी को संभाला है. उन्हीं युवा खिलाड़ियों में एक हैं संजू सैमसन. राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने एक ऐसे ही लम्हे को याद किया है. उन्होंने बताया कि वह जब राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम में नए थे, तब उन्होंने द्रविड़ का ध्यान अपनी ओर खींचा था. दरअसल, साल 2013 में राहुल द्रविड़ ने ही 18 साल के संजू सैमसन के टैलेंट को पहचाना और राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा बनाया.


'कभी सोचा नहीं था कि मैं द्रविड़ के साथ बैटिंग करूंगा'


संजू सैमसन ने एक वाक्ये के बारे में बताया है. दरअसल, उन दिनों सैमसन राजस्थान रॉयल्स (RR) में नए थे. उन्होंने बताया कि मैं नेट में बैटिंग कर रहा था. तभी मेरे एक शॉट पर द्रविड़ ने कहा, वाह-क्या शॉट है. जिसके बाद मेरे दिल जोर से धड़कने लगा. वह मेरे लिए बेहद खास दिन है. द्रविड़ के ऐसा कहने के बाद मैं 2 दिन तक उसी तरह बैटिंग करता रहा. साथ ही सैमसन ने बताया कि द्रविड़ ने उनसे कहा कि मुझे पता है कि तुम घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हो, तुम्हें देखकर अच्छा लगता है.


सैमसन ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं द्रविड़ के साथ बैटिंग करूंगा. लेकिन जब मुझे पहली दफा राहुल सर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला तो मुझे पता था कि तेजी से रन बनाने के लिए भेजा गया है. इसलिए मैंने पहली बॉल पर ही चौका मार दिया. जिसके बाद द्रविड़ सर मरे पास आए और कहा कि कोई जल्दी नहीं है संजू... तुम समय लो अपना.


ये भी पढ़ें-


IPL-15: हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के हार्दिक पांड्या, कहा- लगातार विकेट गंवायेंगे तो...


IPL-15: जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंची पंजाब किंग्स, गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ा