IPL-15: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बीती रात हुए मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स ने बड़ी छलांग लगाई. यह टीम आठवें स्थान से सीधे पांचवें पायदान पर पहुंच गई. इस जीत के साथ ही पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूती मिली है. पंजाब ने इस मैच में गुजरात को 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी, हालांकि इस हार के बावजूद गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. टीम के खाते में 8 जीत के साथ 16 अंक है.

इन दो टीमों का IPL खेलना लगभग तय
गुजरात ने अब तक अपने 10 मैचों में महज एक मैच गंवाया है. यह टीम 8 मैच जीत चुकी है. संभावित समीकरणों को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर यह टीम अपने बाकी बचे हुए 4 मुकाबले गंवा भी दे तो भी इतनी जीत के साथ यह टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. अब तक हुए IPL के पिछले सीजनों में भी देखा गया है कि 14 में से 8 मैच में जीत दर्ज कर टीमें IPL प्लेऑफ में आसानी से पहुंचती रही हैं. 

उधर, लखनऊ सुपर जायंट्स भी अपने 10 में से 7 मुकाबले जीत चुकी है. टीम के महज 4 मैच बाकी हैं. अगर इन 4 मैचों में से लखनऊ एक भी मुकाबला जीत लेती है, तो प्लेऑफ के लिए उसकी दावेदारी भी लगभग पक्की हो जाएगी.

IPL 2022 पॉइंट्स टेबल:

क्रमांक टीम मैच खेले जीते हारे नेट रन रेट प्वाइंट्स
1 GT 10 8 2 0.158 16
2 LSG 10 7 3 0.397 14
3 RR 10 6 4 0.340 12
4 SRH 9 5 4 0.471 10
5 PBKS 10 5 5 -0.229 10
6 RCB 10 5 5 -0.558 10
7 DC 9 4 5 0.587 8
8 KKR 10 4 6 0.060 8
9 CSK 9 3 6 -0.407 6
10 MI 9 1 8 -0.836 2

यह भी पढ़ें..

IPL 2022: सुनील गावस्कर ने खोला राहुल तेवतिया के IPL में अच्छे प्रदर्शन का राज, 'आइसमैन' कहने का कारण भी बताया

IPL 2022: इन तीन युवा गेंदबाजों को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं वीरेन्द्र सहवाग, चयनकर्ताओं को दी ये सलाह