IPL 2022 Longest Six: आईपीएल-15 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने 144 रनों के लक्ष्य को 16 ओवर में हासिल कर लिया. ओपनर शिखर धवन 62 और लियाम लिविंगस्टोन 30 रन पर नाबाद रहे. लिविंगस्टोन ने महज 10 गेंदों पर ये रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए. 


लिविंगस्टोन का एक सिक्स तो 117 मीटर का रहा. उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद पर ये कारनामा किया. लिविंगस्टोन के सिक्स की लंबाई इतनी थी कि गेंद डीवाई पाटिल स्टेडियम के छत पर जाकर गिरी. आईपीएल के इस सीजन का ये सबसे लंबा छक्का है. लिविंगस्टोन के इस शॉट को देखकर गेंदबाज मोहम्मद शमी से लेकर कमेंटेटर्स तक हैरान रह गए. मैच के बाद शमी ने कहा कि मैंने इतना लंबा हिट नहीं देखा. मैं हंस रहा था लेकिन उसी वक्त मैं हैरान भी था. 


लिविंगस्टोन ने पारी के 16वें ओवर में कुल 28 रन बनाए. उन्होंने शमी के इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए. चौथी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया, पांचवीं पर दो रन बनाए और फिर आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. 


आईपीएल इतिहास के सबसे लंबे सिक्स-


एल्बी मॉर्केल-125 मीटर
प्रवीण कुमार-124 मीटर
एडम गिलक्रिस्ट-122 मीटर
रॉबिन उथप्पा-120 मीटर
क्रिस गेल-119 मीटर
युवराज सिंह-119 मीटर
रॉस टेलर-119 मीटर
लियाम लिविंगस्टोन-117 मीटर
गौतम गंभीर-117 मीटर
बेट कटिंग-117 मीटर


आईपीएल-2022 के सबसे लंबे छक्के


लियाम लिविंगस्टोन-117 मीटर
डेवाल्ड ब्रेविस-114 मीटर
डेवाल्ड ब्रेविस-112 मीटर
लिविंगस्टोन-108 मीटर
जोस बटलर-107 मीटर
लिविंगस्टोन-106 मीटर


ये भी पढ़ें- IPL-15: हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के हार्दिक पांड्या, कहा- लगातार विकेट गंवायेंगे तो...


IPL-15: जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंची पंजाब किंग्स, गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ा