RR vs RCB Eliminator IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान इस जीत के साथ आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है. सैमसन ने एलिमिनेटर मैच के लिए खास तरह की रणनीति का इस्तेमाल किया. उनका एक प्लान इतना कारगर रहा कि आरसीबी औंधो मुंह गिर गई. सैमसन की बॉलिंग को लेकर रणनीति सफल रही. अगर सैमसन ने ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल का सही समय पर इस्तेमाल न किया होता तो राजस्थान के हाथ से यह मैच निकल सकता था. 

Continues below advertisement

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान सैमसन ने पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट को सौंपा. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए. अगला ओवर संदीप शर्मा लेकर आए. उन्होंने 12 लुटा दिए. सैमसन ने पारी का तीसरा ओवर भी बोल्ट को दिया. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. बोल्ट लय में थे. संजू ने उन्हें बॉलिंग से नहीं हटाने का फैसला किया. चौथा ओवर आवेश खान लेकर आए. उन्होंने 17 रन लुटाए. इसके बाद पांचवां ओवर बोल्ट ने किया. उन्होंने इस ओवर में विकेट निकाल लिया. 

सैमसन ने बोल्ट को शुरुआती पांच ओवरों में से तीन ओवर करवाए. उनका यह फैसला कारगर साबित हुआ. बोल्ट ने पारी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को शिकार बना लिया. डुप्लेसिस 14 गेंदों में 17 रन बनाकर चलते बने.

Continues below advertisement

आरसीबी के लिए डुप्लेसिस के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए थे. सैमसन ने सही समय पर स्पिनर्स को मौका दे दिया. आरसीबी की पारी का 8वां ओवर युजवेंद्र चहल ने किया. चहल ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर कोहली का शिकार कर लिया. कोहली 33 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान के गेंदबाजों ने आरसीबी को 172 रनों के स्कोर पर रोक दिया. यह उसकी जीत में काफी अहम रहा.

राजस्थान ने 19 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अगर आरसीबी ने 200 रनों तक का आंकड़ा छुआ होता तो राजस्थान की जीत काफी मुश्किल हो जाती है. ऐसा भी हो सकता था कि सैमसन की टीम हार जाती.

यह भी पढ़ें : Watch: IPL ने भी माना RCB के '1% Chance' का लोहा, वीडियो में दिखाई ज़ोरदार वापसी की कहानी