Tushar Deshpande Troll RCB: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हरा दिया. इस तरह फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी का सफर समाप्त हो गया. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बेहद खुश हैं. साथ ही इस खुशी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी तुषार देशपांडे की इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है.


'कुछ नहीं बस बेंगलुरु के एक रेलवे स्टेशन का नाम...'


सीएसके फैंस ऑफिशियल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर किया. यह फोटो एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की हार के बाद शेयर किया गया. दरअसल, यह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी तुषार देशपांडे की इंस्टाग्राम स्टोरी थी. जिसमें बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशन का बोर्ड लगा था. इंग्लिश में इसका नाम Bengaluru Cant लिखा हुआ था.. अगर मीम की भाषा में देखें तो इसका मतलब हुआ कि बेंगलुरु नहीं कर सकता... साथ ही इस फोटो के कैप्शन में लिखा था- कुछ नहीं बस बेंगलुरु के एक रेलवे स्टेशन का नाम.






सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल...


हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने के कुछ ही देर बाद हटा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही इस पर खूब मीम्स बन रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर तुषार देशपांडे की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


'अबकी बार, 17वीं बार', दिल के अरमां आंसुओं में बह गए... RCB की हार के बाद आई मीम्स की बाढ़


Watch: 'हमारे पास 5 ट्रॉफी है, लेकिन तुम्हारे...', RCB की हार के बाद खुशी से झूम उठे CSK और मुंबई के फैंस