IPL 2024 1% Chance: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गंवाया. बेंगलुरु के लिए टूर्नामेंट का सफर बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा. टीम ने '1 प्रतिशत चांस' (1% Chance) के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था. एक वक़्त पर टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर पहुंच गई थी. लेकिन यहां से उन्होंने लगातार 6 जीत हासिल कर खुद को टॉप-4 में पहुंचाया. अब आईपीएल ने भी आरसीबी के 1% Chance का लोहा माना है. 


आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें आरसीबी की पूरी कहानी दिखाई गई कि कैसे उन्होंने सिर्फ 1 प्रतिशत उम्मीद के साथ प्लेऑफ में कदम रखा. टीम ने लीग स्टेज में कोलकाता के खिलाफ 1 रन से मुकाबला गंवाया था. इसके बाद उन्होंने लगातार 6 लीग मैच जीतकर खुद को टॉप-4 में काबिज़ किया. 


वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "1 प्रतिशत चांस" आगे लिखा गया, "वह गिर गए थे और बाहर हो गए थे. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह नाटकीय वापसी और भरोसे और भावनाओं से भरी वापसी थी. बहुत खूब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु."  यहां देखें वीडियो...






शुरुआती 8 लीग मैचों में मिली थी सिर्फ 1 जीत 


बता दें कि आरसीबी ने शुरुआती 8 लीग मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की थी. टीम को इकलौती जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी. बेंगलुरु ने हार के साथ आईपीएल 2024 की शुरुआत की थी. टीम ने पहला लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गंवाया था. इसके बाद दूसरे लीग मुकाबले में आरसीबी को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी.


लेकिन यहां से टीम का बुरा दौरा शुरू हुआ और उन्होंने लगातार 6 मैच गंवा दिए. लगातार 6 हार के बाद टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले 6 मैचों में जीत दर्ज करनी थी. टीम ने शानदार वापसी की और सभी 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह हासिल की. हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने के बाद बेंगलुरु को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. 


 


ये भी पढे़ं...


Dinesh Karthik: चेहरे पर उदासी और नम आंखों के साथ दिनेश कार्तिक ने IPL को कहा अलविदा, क्या खत्म हुआ सफर?