IPL 2024 Eliminator RR vs RCB: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. राजस्थान मैच जीतकर ट्रॉफी के और करीब पहुंच गई. अब उन्हें 24 मई, रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 2 मैच खेलना है. एलिमिनेटर मैच के हीरो रविचंद्रन अश्विन बने. इस मैच के बाद अश्विन ने एक राज खोला, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने मैच से पहले विराट को मैसेज भेजा था.


मैच से पहले कोहली को मिली थी 'चुनौती'
दरअसल मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली को मैसेज कर एक 'चुनौती' दी थी. इसका खुसाला खुद अश्विन ने किया. उन्होंने कहा, "मैंने विराट कोहली को मैच से पहले मैसेज किया था. उन से कहा कि चलो एक बार फिर बड़े मंच पर भिड़ते हैं.





अश्विन-आवेश-बोल्ट की धारदार गेंदबाजी
अश्विन ने 13वें ओवर में कमाल दिखाया. उन्होंने लगातार गेंदों पर कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. इसके अलावा आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट ने भी शानदार गेंदबाजी की. आवेश ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं बोल्ट ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट निकाला. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 43 रन देकर एक और संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट निकाला.


RR vs RCB मैच समरी
अश्विन, आवेश और बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई. टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी. विराट कोहली 33, फाफ डु प्लेसिस 17 और राजत पाटीदार 34 रन बनाकर आउट हुए.


जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. यशसवी जायसवाल ने 45, रियान पराग ने 36 और शिमरोन हेटमायर ने 26 रन बनाए.


राजस्थान रॉयल्स ने कितनी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है?
अगर आईपीएल 2024 को शामिल कर लिया जाए तो राजस्थान रॉयल्स छह बार आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. राजस्थान आईपीएल के पहले सीजन का विजेता भी रह चुकी है. आईपीएल 2022 में टीम फाइनल मैच हारकर उपविजेता बनीं.


यह भी पढ़ें: Ricky Ponting ने ठुकराया BCCI का ऑफर? जानें टीम इंडिया के हेड कोच बनने पर क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज