RCB Dressing Room Sad Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 का सीज़न बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा. टीम ने पहले लगातार 6 मैचों में हार का सामना किया और फिर लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. लेकिन फिर एलिमिनेटर में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सब बेहद ही उदास दिख रहे हैं. 


दरअसल ड्रेसिंग रूम के भीतर का वीडियो आरसीबी के सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. इस वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर उदासी दिखाई दी. इस वीडियो में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने अपनी-अपनी भावनाएं भी साझा कीं. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी वीडियो में बात की. 


फाफ डु प्लेसिस ने कहा, "मुझे टीम पर बहुत गर्व है. हम जहां हैं और इस सीज़न में हमने जो समाप्त किया, वह वाकई में गर्व की बात है. आखिरी 6 मैच बहुत खास रहे. 


इसके बाद विराट कोहली ने कहा, "जिस तरह हमने वापसी की और हमने चीज़ें बदलीं और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, उसे हमेशा याद रखूंगा."


इसके आगे कोहली ने फैंस के बारे में बात करते हुए कहा, "आरसीबी फैंस का सपोर्ट और प्यार बिल्कुल अटूट है. हम फैंस के प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हैं और हमेशा रहेंगे. जिस तरह वह न सिर्फ बेंगलुरु बल्कि इंडिया के सभी मैदानों में उतरे, वह बहुत खास है. फैंस का बहुत शुक्रिया." फिर दिनेश कार्तिक ने कहा, "स्पोर्ट्स में कभी 'फेयरी टेल' एंडिंग नहीं होती है." 






राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट से गंवाया एलिमिनेटर


बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद आरसीबी की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. 


 


ये भी पढ़ें...


RR vs RCB: एलिमिनेटर मुकाबले से पहले अश्विन ने कोहली को दी थी 'चुनौती', जानें क्या हुई थी बात