MSK Prasad On Ajinkya Rahane: आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का शानदार फॉर्म जारी है. वहीं, अब इस खिलाड़ी का चयन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के लिए किया गया है. अंजिक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. बहरहाल, भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने अंजिक्य रहाणे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अंजिक्य रहाणे के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहे, लेकिन इस खिलाड़ी के मनोबल पर कभी बुरा असर नहीं हुआ. इस खिलाड़ी का हौंसला हमेशा बना रहा.


पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अंजिक्य रहाणे पर क्या कहा?


पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा कि अंजिक्य रहाणे के लिए वह बेहद खुश हैं. इस खिलाड़ी का एटिट्यूड हमेशा गजब का रहा है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में अंजिक्य रहाणे को टीम में शामिल करना शानदार फैसला है. साथ ही उन्होने कहा कि खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अच्छी टीम का चयन किया गया है. यह शानदार टीम है... वहीं, खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से 11 जून तक ओवल लंदन में खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है.


अंजिक्य रहाणे बहुत परिपक्व इंसान हैं- एमएसके प्रसाद


एमएसके प्रसाद कहते हैं कि अंजिक्य रहाणे को टीम में शामिल करना अच्छा फैसला है. खासकर, अंजिक्य रहाणे के टीम में होने से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैं चयनकर्ताओं को क्रेडिट देना चाहूंगा... उन्होंने शानदार फैसला लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अंजिक्य रहाणे का टीम में चयन हो या न हो, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, इस खिलाड़ी का मूड स्विंग नहीं होता है. वह बहुत परिपक्व इंसान हैं. हालांकि, वह अनलकी रहे कि खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर होना पड़ा, लेकिन अब उन्होंने टीम में वापसी कर ली है.


ये भी पढ़ें-


David Warner Fined: जीत की खुशी के बाद जुर्माने का झटका, डेविड वॉर्नर को चुकाने होंगे 12 लाख रुपए


Mark Wood: LSG फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2023 के आखिरी चरणों के मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रहेंगे मार्क वुड