MI vs GT, Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने 16 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच के ज़रिए आईपीएल डेब्यू किया था. जब से लेकर अब तक वो कुल तीन मैच खेल चुके हैं. पंजाब के खिलाफ खेले गए अपने तीसरे और आखिरी मैच में अर्जुन काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 3 ओवर में 16 की इकॉनमी से 48 रन खर्च किए थे. इस मैच में उन्होंने अपने एक ओवर में 31 रन खर्च किए थे. अर्जुन मुंबई की ओर से एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन खर्च करने वाले दूसरे गेंदबाज़ भी बने.


क्या अर्जुन को बैक करेगी मुंबई? क्या नहीं हैं टीम के पास विकल्प


मुंबई इंडियंस अपना अगला मैच आज (25 अप्रैल) गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में की प्लेइंग इलेवन में अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया जाएगा या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. इतना मंहगा साबित होने के बाद टीम अर्जुन को बैक करेगी या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. बता दें कि गुजरात टाइटंस के यश दयाल ने भी एक ओवर में 31 रन खर्च किए थे. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. 


वहीं मुंबई के पास विकल्पों की बात करें तो टीम में रिले मेरेडिथ मौजूद हैं, जिन्होंने अब तक सीज़न में 3 मैच खेले हैं. इन मैचों में रिले मेरेडिथ ने 21.40 की औसत से 5 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.17 की रही है. ऐसे में अर्जुन की जगह रिले मेरेडिथ को टीम में शामिल किया जा सकता है. अर्जुन ने अब तक मुंबई की टीम में बतौर गेंदबाज़ ही किरदार अदा किया है. 


पहले मैच से अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन, हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में बने थे हीरो


केकेआर के खिलाफ खेले गए अपने डेब्यू मैच में अर्जुन ने 2 ओवर में 17 रन खर्च किए थे. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में 20 रन डिफेंड कर टीम को 14 रनों से मैच जीतने में मदद की थी. हालांकि तीसरे मैच में वो मंहगे साबित हुए. 


स्विंग के साथ डाल सकते हैं सटीक यॉर्कर्स 


बता दें कि अर्जुन शुरुआती ओवर्स में नई गेंद के साथ स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं, जबकि आखिरी के ओवर्स में वो सटीक यॉर्कर्स डाल सकते हैं. ऐसे में वो टीम के लिए अगले मैच में उपयोगी साबित हो सकते हैं. अब देखना होगा कि उन्हें अगले में मौका मिलता है या नहीं. 


 


ये भी पढ़ें...


GT vs MI: सूर्यकुमार यादव से लेकर शुभमन गिल तक, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें