Mark Wood, LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स फैंस के लिए एक बुरी खबर है. इस टीम के लीड इंग्लिश बॉलर मार्क वूड (Mark Wood) IPL 2023 के आखिरी चरणों के मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. इस दौरान वह अपनी बेटी के जन्म के लिए इंग्लैंड में रहेंगे. मई के चौथे सप्ताह में उनके इंग्लैंड लौटने के आसार हैं.


मार्क वूड मई के आखिरी में पिता बनेंगे. वह ऐसे वक्त में अपनी पत्नी सारा के साथ ही रहना चाहते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वह एकाध हफ्ते पहले ही इंग्लैंड लौट जाएंगे. इसके बाद उनके वापस लौटने की उम्मीद न के बराबर होगी. बता दें कि मार्क वूड दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं.


चार मैचों में ले चुके हैं 11 विकेट
मार्क वूड ने IPL 2023 की शुरुआत दमदार अंदाज में की थी. पहले ही मैच में उन्होंने 14 रन देकर 5 विकेट झटके थे. वह चार मैचों में 11 विकेट चटका चुके हैं. हालांकि पिछले दो मैचों से वह बीमार हैं, ऐसे में वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके. वूड की जगह LSG टीम प्रबंधन ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल-हक को मौका दिया, जिन्होंने पिछले दो मैचों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की है.


पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है लखनऊ
IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस टीम ने अपने सात में से चार मुकाबले जीते हैं. जिन तीन मुकाबलों में लखनऊ को हार मिली है, वह बेहद करीबी रहे हैं. लखनऊ की टीम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों में अच्छा संतुलन है. अच्छी बात यह भी है कि इस टीम के लगभग सभी बल्लेबाज और गेंदबाजी अच्छी लय में भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में संभव है कि पिछली बार की तरह इस बार भी लखनऊ की टीम आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाए.


यह भी पढ़ें...


Indian Wrestlers vs WFI: आखिर इंसाफ की लड़ाई में खिलाड़ी इतने मजबूर क्यों हैं?