GT vs MI Top-5 Players: आईपीएल 2023 में आज यानी 25 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों बीच यह टूर्नामेंट का 35वां लीग मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें इस सीज़न अपना-अपना 7वां मुकाबला खेलेंगी. गुजरात अब तक 6 में से 4 और मुंबई 3 मुकाबले जीत चुकी है. वहीं दोनों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी. 


1 सूर्यकुमार यादव


इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अव्वल नंबर पर आते हैं. अब IPL 2023 में सूर्यकुमार यादव की ओर से काफी मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला है. अब तक खेले गए 6 मैचों में सूर्या एक बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं, जबकि दो बार वो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं. इसके अलावा बाकी दो पारियों में उन्होंने 43 और 57 रन बनाए हैं. 


2 कैमरून ग्रीन


मुंबई के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अब तक खेले गए 6 मैचों में से आखिरी 2 मैचों में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. शुरुआती चार मैचों में उन्होंने बल्लेबाज़ी में 5, 12, 17* और 1* रन बनाया था. वहीं इस दौरान गेंदबाज़ी में उन्हें 2 विकेट मिले थे. आखिरी दो मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए ग्रीन ने नाबाद 64 और 67 रनों की पारियां खेली हैं. इन दो मैचों में गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 3 विकेट झटके हैं. 


3 शुभमन गिल 

गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल अब तक इस सीज़न 6 पारियों में 38 की औसत और 138.18 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाईएस्ट 67 रनों का रहा है. 


4 रोहित शर्मा


मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है. उन्होंने कुल 6 पारियों में 29.83 की औसत और 142.06 के स्ट्राइर रेट से 179 रन बनाए हैं. ऐसे में गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उनके प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी. 


5 तिलक वर्मा


मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ तिलक वर्मा अब शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. सीज़न के पहले ही मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए नाबाद 84 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा भी वो टीम के लिए कई अच्छा पारियां खेल चुके हैं. तिलक ने अब तक 6 पारियों में 43.40 की औसत और 156.12 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड का ऐलान, इन्हें मिला मौका, लाइव स्ट्रीमिंग और रिजर्व डे से लेकर जानें A टू Z डिटेल्स