आईपीएल 2022 को लेकर सभी टीमें तैयार हो गई हैं. इस सिलसिले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी तैयारी शुरू कर दी है. टीम के कप्तान केएल राहुल हाल ही में जुड़े हैं. वे फिलहाल तीन दिन के लिए क्वारंटीन रहेंगे और इसके बाद प्रैक्टिस में हिस्सा लेंगे. राहुल ने टीम से जुड़ने के बाद वीडियो के जरिए अपनी बात रखी. उन्होंने नई टीम से जुड़ने को लेकर प्रतिक्रिया दी. राहुल का वीडियो लखनऊ ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.


लखनऊ ने अपने कप्तान केएल राहुल का वीडियो ट्वीट किया है. इसमें राहुल ने कहा, ''मैं आज सुबह ही लखनऊ सुपरजाएंट्स के बबल में आया हूं.  मुझे अभी तीन दिन क्वारंटीन रहना होगा. इसके बाद मैं बाहर आकर सभी से मिलूंगा और स्क्वाड बनाऊंगा. अगले दो महीने बहुत स्पेशल होंगे. हम सभी साथ प्रैक्टिस करेंगे और जीत के लिए खेलेंगे.''






गौरतलब है कि केएल राहुल इस सीजन से पहले पंजबा किंग्स का हिस्सा थे. उन्हें लखनऊ ने आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले 17 करोड़ रुपये में ड्राफ्ट किया था. राहुल का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल में 94 मैच खेले हैं और इस दौरान 3273 विकेट झटके हैं. राहुल इंटरनेशनल मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 56 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1831 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें : कोच संगकारा ने बताया राजस्थान रॉयल्स में कौन हैं बेस्ट खिलाड़ी, इन गेंदबाजों की जमकर की तारीफ


IPL 2022: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं ये खिलाड़ी, जानिए धवन के साथ कौन करेगा ओपनिंग