आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. इस सीजन में पंजाब किंग्स 27 मार्च को अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी. इस बार टीम में कई बड़े बदलाव नजर आएंगे. पंजाब के पहले मैच की बात करें तो कप्तान मयंक अग्रवाल, शिखर धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. जबकि प्लेइंग इलेवन में शाहरुख खान और ऋषि धवन को जगह मिल सकती हैं. गेंदबाजी के लिए कगीसो रबाडा और राहुल चाहर को मौका मिल सकता है.


आईपीएल ऑक्शन 2022 के बाद कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गईं. केएल राहुल पंजाब से लखनऊ सुपर जाएंट्स में चले गए. लिहाजा अब मयंक को कप्तान बनाया गया है. टीम मयंक के साथ धवन को ओपनिंग के लिए भेज सकती हैं. नंबर 3 पर विकेटकीपर बैट्समैन जॉनी बेयरस्टो बैटिंग के लिए आ सकते हैं. लियाम लिविंगस्टोन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. शाहरुख और ऋषि को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग का मौका मिल सकता है. 


अगर पंजाब की प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजों की बात करें तो कगीसो रबाडा और राहुल चाहर पहली पसंद होंगे. इनके साथ अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार को भी मौका मिल सकता है. ओडियन स्मिथ भी पहले मैच में खेल सकते हैं. 


गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 के लिए प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिया है. टीम के खिलाड़ी नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे हैं. 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच के लिए पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ऋषि धवन, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.


यह भी पढ़ें : बांग्लादेश ने आज ही के दिन विश्वकप 2007 में किया था बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को 5 विकेट से दी थी मात


टीवी पर IPL देखने से लेकर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने तक मुश्किल रहा सफर, अंडर19 के खिलाड़ी ने बताई कहानी