दीपक चाहर इस बार IPL खेल पाएंगे या नहीं, यह फैसला एक से दो दिन के अंदर हो जाएगा. फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए यह बयान दिया है. बता दें कि दीपक चाहर पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में चोटिल हो गए थे.
दीपक चाहर को हैमस्ट्रींग इंजरी हुई थी, जो उन्हें 6 से 8 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रख सकती है. चाहर के IPL के पूरे 15वें सीजन से बाहर रहने के आसार है. उन्हें कम से कम IPL के पहले फेज तक तो बाहर बैठना ही पड़ेगा.
विश्वनाथन कहते हैं, 'दीपक चाहर की चोट के बारे में हमें अभी NCA की रिपोर्ट का इंतजार है. हमें उम्मीद है कि दीपक चाहर जल्द ही CSK को ज्वॉइन करेंगे. हम इस समय दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. एक-दो दिन में NCA चाहर की इंजरी के बारे में सारी स्थिति साफ कर देगा.'
बता दें कि सभी भारतीय क्रिकेटरों को NCA में कई प्रकार के फिटनेस टेस्टों से गुजरना पड़ता है, तभी जाकर उन्हें किसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए हरी झंडी मिलती है. चोटिल हुए खिलाड़ियों को यहां खास तौर पर रिहैब प्रोग्राम में शामिल होना पड़ता है.
गौरतलब है कि दीपक चाहर को इस बार मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा था. दीपक चाहर पहले भी IPL में CSK के लिए ही खेलते थे.
यह भी पढ़ें..
ट्विटर पर चल रहा अश्विन और राजस्थान रॉयल्स का रोमांस, दिलचस्प बातचीत पढ़ नहीं रोक पाएंगे हंसी