GT vs CSK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात की धमाकेदार जीत, चेन्नई की हार से रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस

IPL 2024 GT vs CSK: गुजरात टाइटंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई की टीम 196 रन ही बना सकी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 10 May 2024 11:33 PM
GT vs CSK Full Highlights: गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हराया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ गुजरात ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं चेन्नई की हार से प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है. गुजरात की इस जीत ने आरसीबी को भी प्लेऑफ में जीवित रखा है. गुजरात टाइटंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई की टीम 196 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतक जड़े और फिर गेंदबाजी में मोहित शर्मा और राशिद खान ने कमाल कर दिया. मोहित ने 3 और राशिद ने 2 विकेट झटके.  

GT vs CSK Live Score: राशिद खान ने एक ओवर में झटके दो विकेट

18वें ओवर में राशिद खान ने दो विकेट लेकर गुजरात की जीत कंफर्म कर दी है. राशिद ने इस ओवर में सिर्फ दो रन दिए. चेन्नई का स्कोर 8 विकेट पर 170 रन है. 

GT vs CSK Live Score: शिवम दुबे लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. 17वें ओवर में शिवम दुबे को मोहित शर्मा ने कैच आउट कराया. दुबे 13 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई को अब 18 गेंद में जीत के लिए 64 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी क्रीज पर हैं. 

GT vs CSK Live Score: कार्तिक त्यागी के ओवर में आए 19 रन

16वें ओवर में 19 रन आए. कार्तिक त्यागी पर शिवम दुबे एक छक्का और एक चौका मारा, वहीं एक छक्का जडेडा ने जड़ा. 16 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 162 रन है. चेन्नई को 24 गेंद में अब जीत के लिए 70 रन बनाने हैं. शिवम दुबे 10 गेंद में 20 और रवींद्र जडेजा छह गेंद में 15 रन पर हैं. 

GT vs CSK Live Score: मोईन अली लौटे पवेलियन

15वें ओवर की दूसरी गेंद पर 135 के कुल स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट गिरा. मोईन अली 36 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. वह मोहित शर्मा की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. अब मैच पूरी तरह से चेन्नई के हाथ में है. 

GT vs CSK Live Score: कार्तिक त्यागी के ओवर में आए 9 रन

14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 134 रन है. चेन्नई को अब 36 गेंद में जीत के लिए 98 रन बनाने हैं. मोईन अली 34 गेंद में 56 और शिवम दुबे छह गेंद में आठ रन पर हैं. 

GT vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 125/4

13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन है. चेन्नई को अब 42 गेंद में जीत के लिए 107 रन बनाने हैं. मोईन अली 31 गेंद में 50 और शिवम दुबे तीन गेंद में पांच रन पर हैं. 

GT vs CSK Live Score: चेन्नई का चौथा विकेट गिरा

13वें ओवर में 119 रनों पर चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिर गया है. डेरिल मिचेल 34 गेंद में 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वह मोहित शर्मा की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. 

GT vs CSK Live Score: मोईन अली ने लगाई छक्कों की हैट्रिक

11वें ओवर में नूर अहमद पर मोईन अली ने छक्कों की हैट्रिक मारी. 11 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर अब 3 विकेट पर 106 रन हो गया है. मोईन अली 28 गेंद में 48 रनों पर हैं. वह 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं डेरिल मिचेल 28 गेंद में 51 रन पर हैं. 

GT vs CSK Live Score: नूर अहमद ने फेंका पांच रन का ओवर

9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 77 रन है. नूर अहमद के इस ओवर में सिर्फ पांच रन आए. डेरिल मिचेल 24 गेंद में 44 रन पर हैं. वहीं मोईन अली 20 गेंद में 28 रन पर हैं. 

GT vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 72-3

8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 72 रन है. कार्तिक त्यागी के इस ओवर में 14 रन आए. डेरिल मिचेल 21 गेंद में 42 रन पर हैं. वहीं मोईन अली 17 गेंद में 26 रन पर हैं. 

GT vs CSK Live Score: 7वें ओवर में आए 15 रन

7वां ओवर संदीप वॉरियर ने फेंका. ओवर में 15 रन आए. ओवर की पहली ही गेंद पर डेरिल मिचेल ने जोरदार छक्का लगाया. मोईन अली ने भी इस ओवर में एक छक्का लगाया.

GT vs CSK Live Score: 6 ओवर के बाद चेन्नई 43/3

छठे ओवर में कार्तिक त्यागी ने 10 रन दिए. पावरप्ले खत्म होने के बाद चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 21 रन और मोईन अली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

GT vs CSK Live Score: उमेश यादव के ओवर में आए 11 रन

पांचवां ओवर उमेश यादव ने किया. इस ओवर में मोईन अली ने दो चौके मारे. 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 33 रन है. मिचेल 12 गेंद में 20 रन पर हैं. मोईन अली आठ गेंद में 11 रन पर हैं. चेन्नई को 90 गेंद में जीत के लिए 199 रन बनाने हैं. 

GT vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 22/3

चौथे ओवर में डेरिल मिचेल ने संदीप वॉरियर पर एक छक्का और एक चौका मारा. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 22 रन है. मिचेल 10 गेंद में 19 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं मोईन अली एक रन पर हैं.  

GT vs CSK Live Score: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, गायकवाड़ आउट

तीसरे ओवर में सिर्फ 10 रन पर चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे गए. इससे पहले अजिंक्य रहाणे एक और रचिन रवींद्र भी एक रन बनाकर आउट हुए. 

GT vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 3/2

दो ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर सिर्फ 3 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं. गुजरात के लिए उमेश यादव और संदीप वॉरियर ने सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की है.  

GT vs CSK Live Score: रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे आउट

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले रचिन रवींद्र रन आउट हुए और फिर अजिंक्य रहाणे कैच आउट हो गए. दोनों एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई मुश्किल में दिख रही है. 

GT vs CSK Live Score: गुजरात ने चेन्नई को दिया 242 रनों का लक्ष्य

गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बनाए. साई सुदर्शन 51 गेंद में 103 और शुभमन गिल 55 गेंद में 104 रन बनाकर आउट हो गए. सुदर्शन ने 5 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं गिल के बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले. एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात आसानी से 250 के पार जाएगी, लेकिन चेन्नई ने अंतिम 4 ओवर में सिर्फ 35 रन दिए और स्कोर को रोक लिया. 

GT vs CSK Live Score: साई सुदर्शन और शुभमन गिल आउट

साई सुदर्शन 51 गेंद में 103 और शुभमन गिल 55 गेंद में 104 रन बनाकर आउट हो गए. सुदर्शन ने 5 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं गिल के बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले. 18 ओवर में गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर 213 रन है.  

GT vs CSK Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा शतक

17वें ओवर में शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया. उन्होंने 50 गेंद में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से इस सीजन का अपना पहला शतक जड़ा. वहीं इसी ओवर में साई सुदर्शन ने भी शतक ठोक डाला. उन्होंने भी 50 गेंद में शतक पूरा किया. उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के निकले. 

GT vs CSK Live Score: शार्दुल ने फेंका सिर्फ 6 रन का ओवर

16 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 196 रन हो गया है. साई सुदर्शन 48 गेंद में 96 रन पर पहुंच गए हैं. वह 5 चौके और 6 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं शुभमन गिल 48 गेंद में 96 रन पर हैं. उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के आ चुके हैं. दोनों चेन्नई के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. 

GT vs CSK Live Score: गुजरात का स्कोर 190/0

गुजरात टाइटंस का स्कोर 15 ओवर में बिना किसी विकेट के 190 रन हो गया है. साई सुदर्शन 46 गेंद में 94 रन पर पहुंच गए हैं. वह 5 चौके और 6 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं शुभमन गिल 44 गेंद में 93 रन पर हैं. उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के आ चुके हैं. दोनों चेन्नई के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. 

GT vs CSK Live Score: गुजरात का स्कोर 179/0

गुजरात टाइटंस का स्कोर 14 ओवर में बिना किसी विकेट के 179 रन हो गया है. साई सुदर्शन 44 गेंद में 92 रन पर पहुंच गए हैं. वह 5 चौके और 6 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं शुभमन गिल 40 गेंद में 85 रन पर हैं. उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के आ चुके हैं. दोनों चेन्नई के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. 

GT vs CSK Live Score: गुजरात का स्कोर 143/0

12 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 143 रन हो गया है. साई सुदर्शन 41 गेंद में 80 रन पर पहुंच गए हैं. वह 4 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं शुभमन गिल 31 गेंद में 61 रन पर हैं. उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के आ चुके हैं. 

GT vs CSK Live Score: सिमरजीत के ओवर में आए 23 रन

11वें ओवर में सिमरजीत सिंह ने 23 रन दिए. इस ओवर में एक छक्का गिल ने लगाया तो दो छक्के सुदर्शन ने जड़े. 11 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 130 रन हो गया है. साई सुदर्शन 38 गेंद में 71 और शुभमन गिल 28 गेंद में 57 रन पर हैं.  

GT vs CSK Live Score: गुजरात का स्कोर 100 के पार

10 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 107 रन हो गया है. साई सुदर्शन 36 गेंद में 59 रनों पर हैं. वहीं शुभमन गिल 24 गेंद में 46 रन पर हैं. दोनों आज शानदार लय में दिख रहे हैं. गुजरात विशाल स्कोर खड़ा करने की ओर है. 

GT vs CSK Live Score: साई सुदर्शन का तूफानी अर्धशतक

साई सुदर्शन ने सिर्फ 32 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह अब तक एक चौका और 3 छक्के लगा चुके हैं. शुभमन गिल 21 गेंद में 40 रन पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. 9 ओवर में गुजरात का स्कोर बिना किसी विकेट के 94 रन है. 

GT vs CSK Live Score: गुजरात का स्कोर 79/0

8 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 79 रन हो गया है. आठवें ओवर में डेरिल मिचेल ने 7 रन दिए. शुभमन गिल 19 गेंद में 38 रन पर पहुंच गए हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. साईं सुदर्शन 29 गेंद में 39 रन पर हैं. वह दो छक्के जड़ चुके हैं.   

GT vs CSK Live Score: गुजरात का स्कोर 72/0

7 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 72 रन हो गया है. सातवें ओवर में 14 रन आए. शुभमन गिल 16 गेंद में 35 रन पर पहुंच गए हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. साईं सुदर्शन 26 गेंद में 36 रन पर हैं. वह दो छक्के जड़ चुके हैं.   

GT vs CSK Live Score: गुजरात का स्कोर 58/0

6 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 58 रन है. छठे ओवर में 12 रन आए. शुभमन गिल 13 गेंद में 29 रन पर पहुंच गए हैं. वह 3 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. साईं सुदर्शन 23 गेंद में एक छक्के के साथ 28 रन पर हैं. वह दो छक्के जड़ चुके हैं.   

GT vs CSK Live Score: शार्दुल ठाकुर ने फेंका 3 रन का ओवर

5 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 46 रन है. पांचवें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 3 रन दिए. शुभमन गिल 11 गेंद में 22 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साईं सुदर्शन 19 गेंद में एक छक्के के साथ 23 रन पर पहुंच गए हैं. वह दो छक्के जड़ चुके हैं.   

GT vs CSK Live Score: गुजरात का स्कोर 43-0

4 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 43 रन हो गया है. शुभमन गिल 9 गेंद में 21 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साईं सुदर्शन 15 गेंद में एक छक्के के साथ 21 रन पर पहुंच गए हैं. वह दो छक्के जड़ चुके हैं.   

GT vs CSK Live Score: शार्दुल पर सुदर्शन ने लगाया खूबसूरत छक्का

तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर पर साई सुदर्शन ने कवर के ऊपर खूबसूरत छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 11 रन आए. 3 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 32 रन हो गया है. शुभमन गिल आठ गेंद में 20 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साईं सुदर्शन 10 गेंद में एक छक्के के साथ 11 रन पर हैं.  

GT vs CSK Live Score: गुजरात का स्कोर 21/0

दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे ने सिर्फ सात रन दिए. इस ओवर की पांच गेंद में तीन रन ही आए थे. वहीं छठी गेंद पर चौका आ गया. 2 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 21 रन है. शुभमन गिल सात गेंद में 16 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साईं सुदर्शन छह गेंद में चार रन पर हैं.  

GT vs CSK Live Score: पहले ओवर में आए 14 रन

करो या मरो के मैच में गुजरात अलग ही अंदाज में बैटिंग कर रही है. पहले ही ओवर में गुजरात ने 14 रन बना लिए. मिचेल सैंटनर पर शुभमन गिल ने एक चौका और एक छक्का मारा. 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह

GT vs CSK Live Score: रचिन रवींद्र की वापसी, कार्तिक त्यागी का डेब्यू

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात की टीम पहले बैटिंग करेगी. गुजरात की टीम में मैथ्यू वेड और कार्तिक त्यागी को मौका मिला है. वहीं चेन्नई में रचिन रवींद्र की वापसी हुई है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. जोनों टीमों के बीच यह मैच गुजरात के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात के लिए यह मैच किसी एलिमिनेटर से कम नहीं है, क्योंकि अगर यह मैच गुजरात हार जाती है तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं अगर चेन्नई हारती है तो उसके लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो जाएगी. 


आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की टीम को 6 मैचों में जीत मिली है. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर है. वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो वो अंक तालिका में सबसे निचले 10वें नंबर पर है. गुजरात ने अब तक 11 मैच खेले हैं. इस दौरान शुभमन गिल की टीम को सिर्फ चार मैचों में ही जीत मिली है.


चेन्नई और गुजरात के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर


गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें कांटे का मुकाबला है. दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 6 बार भिड़ी हैं. इस दौरान तीन मैचौं में चेन्नई को जीत मिली है. वहीं तीन ही मैच गुजरात ने जीते हैं. आज भी हमें दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. 


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद और मोहित शर्मा. 


इम्पैक्ट प्लेयर- दर्शन नलकंडे


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन और तुषार देशपांडे.


इम्पैक्ट प्लेयर- सिमरजीत सिंह

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.