IPL 2022: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा. इससे पहले क्वॉलीफायर-1 में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रायल्स (RR) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विनर क्वॉलीफायर-2 में राजस्थान रायल्स (RR) के खिलाफ भिड़ेगी. वहीं, एलिमिनेटर में हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. फाइनल 29 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आज हम नजर डालेंगे ऐसे खिलाड़ियों पर जो अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जीता सकती है.


1- दिनेश कार्तिक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कई मैचों में उन्होंने फिनिशर की भूमिका भी बखूबी निभाई है. कार्तिक इस सीजन अब तक 14 मैचों में 191.33 के स्ट्राइक रेट 287 रन बना चुके हैं. इस दौरान कार्तिक का ऐवरेज 57.40 रहा है.


2- क्विंटन डीकॉक
लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के ओपनर क्विंटन डीकॉक इस सीजन अब तक 14 मैचों में 502 रन बना चुके हैं. इस दौरान डीकॉक का ऐवरेज 38.62 जबकि स्ट्राइक रेट 149.40 रहा है. वहीं, यह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज अब तक 3 फिफ्टी और 1 सेंचुरी लगा चुके हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ नॉट आउट 140 रनों की पारी खेल चुके हैं.


3- वनेंदू हसरंगा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मेगा ऑक्शन में हसरंगा को 10.75 करोड़ में अपने नाम किया था. हसरंगा इस सीजन अब तक 14 मैचों में 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, इस दौरान हसरंगा की इकॉनमी 7.39 जबकि ऐवरेज 15.08 रहा है. इस सीजन हसरंगा एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.इसके अलावा हसरंगा जरूरत पड़ने पर अच्छी बैटिंग भी कर सकते हैं.


4- केएल राहुल
लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने राहुल को मेगा ऑक्शन से पहले ड्राफ्ट पिक के तौर पर चुना था. राहुल इस सीजन अब तक 14 मैचों में 537 रन बना चुके हैं. साथ ही 2 सेंचुरी भी बना चुके हैं. इसके अलावा राहुल का इस सीजन ऐवरेज 48.82 जबकि स्ट्राइक रेट 135.28 का रहा है. एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) को अपने कप्तान से एक बार अच्छी शुरूआत की उम्मीद होगी.


5- मोहसिन खान
लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लेफ्ट ऑर्म पेसर मोहसिन खान ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. मोहसिन खान इस सीजन अब तक 8 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान मोहसिन की इकॉनमी 5.93 की रही है. जबकि ऐवरेज 12.23 का रहा है. इसके अलावा मोहसिन खान ने अपनी स्पीड से खासा प्रभावित किया है.


ये भी पढ़ें-


LSG vs RCB Score Live: बारिश की वजह से टॉस में देरी, मैदान पर आए कवर्स


Eliminator: आज कौन होगा बाहर? फाइनल की तरफ बढ़ना चाहेगी RCB, सामने है लखनऊ की 'विराट' चुनौती