LSG vs RCB, Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने- सामने होंगी. दोनों की ही नजरें एलिमिनेटर मुकाबले को जीतकर फाइनल की तरफ कदम बढ़ाने पर रहेंगी. लीग स्टेज में लखनऊ ने 14 में से 9 मैच जीते थे तो बैंगलोर आठ जीत के साथ टॉप चार में पहुंची है. 


आरसीबी के आखिरी लीग मुकाबले में विराट कोहली ने 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. इस दौरान वह अपने पुराने रंग में दिखे थे. आज फिर कोहली अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बल्ला पूरे सीजन चला. राहुल ने लीग स्टेज के 14 मैचों में 48.82 की औसत से 537 रन बनाए. 


आरसीबी को जीत दिला सकते हैं ये खिलाड़ी


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने 14 सालों का सपना अगर पूरा करना है तो उसे लखनऊ के खिलाफ इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. विराट कोहली पिछले मैच में अपने पुराने रंग में दिखे थे. हालांकि, आज फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसारंगा और जोश हेजलवुड को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.


सिराज की हो सकती है वापसी


आरसीबी के पिछले मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नहीं खेले थे. उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, कौल काफी महंगे साबित हुए थे. ऐसे में अहम मुकाबले में एक बार फिर कप्तान फाफ डू प्लेसिस सिराज पर भरोसा दिखा सकते हैं. इसके अलावा हर्षल पटेल भी पूरी तरह फिट हो गए हैं.  


लखनऊ के लिए अहम है इन खिलाड़ियों का चलना


वहीं अगर लखनऊ को जीत दर्ज करनी है और फाइनल की तरफ कदम बढ़ाना है तो कप्तान केएल राहुल, सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा, तेज गेंदबाज आवेश खान और मोहसिन खान को शानदार प्रदर्शन करना होगा. आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए इन खिलाड़ियों का चलना बेहद जरूरी है.


लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, आवेश खान और रवि बिश्नोई.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा हर्षल पटेल/आकाश दीप, सिद्धार्थ कौल/मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: पहले अनसोल्ड रहे फिर गुजरात ने बेहद सस्ते में खरीदा, अब अकेले दम पर मिलर ने दिलाया फाइनल का टिकट


IPL 2022: गुजरात को जीत दिलाने के बाद मिलर ने राजस्थान रॉयल्स से मांगी माफी, मिला मजेदार जवाब