Rashid Khan Gujarat Titans Viral Tweet IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के पहले क्वालिफायर में शानदार जीत हासिल की. उसने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया. इस मैच में जीत के साथ ही गुजरात ने फाइनल में जगह बना ली है. गुजरात की जीत के बाद टीम के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक दिलचस्प ट्वीट किया गया. टीम के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इस ट्वीट का फनी जवाब दिया. फैंस ने राशिद और गुजरात के ट्वीट पर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं.


राजस्थान को हराने के बाद अब गुजरात 29 मई को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी. इस बीच चार दिनों का अंतराल है. टीम के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया कि, 'अभी चार दिन छुट्टी है. क्या करें?' राशिद ने इस ट्वीट का बहुत ही दिलचस्प और फनी जवाब दिया. राशिद ने लिखा, 'सो जाओ'. उन्होंने इसके साथ-साथ हंसने वाले इमोजी भी बनाए.


गौरतलब है कि राशिद ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेना रहा. अहम बात यह है कि उन्होंने ज्यादा रन भी नहीं दिए. राशिद ने इस सीजन में अब तक 359 गेंदें फेंकी और इस दौरान 403 रन दिए. 










यह भी पढ़ें : LSG vs RCB: एलिमिनेटर मुकाबले में किंग कोहली के पास है इतिहास रचने का मौका, बस बनाने होंगे इतने रन


Riyan Parag Runout: अश्विन को देखे बिना ही रन लेने भागे रियान पराग फिर दिया ऐसा रिएक्शन, अब हो रहे ट्रोल