CSK vs GT Playing XI: आईपीएल 2023 सीजन के पहले क्वॉलीफायर मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने है. इस मैच में जीतने वाली फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि हारने वाली टीम को क्वॉलीफायर-2 खेलना पड़ेगा.


बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच एलिमिनेटर (Eliminator) खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम क्वॉलीफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस मैच में जीतने वाली टीम के खिलाफ खेलेगी. शुक्रवार को क्वॉलीफायर-2 मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


गुजरात टाइटंस टेबल टॉपर रही, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे नंबर पर फिनिश किया, लेकिन क्या गुजरात टाइटंस चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा पाएगी?


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-


हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी


चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन-


ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा


गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?


टॉस के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, ताकि हमारे बल्लेबाजों को पता रहे कि कितना स्कोर बनाना है. उन्होंने कहा कि टॉप-2 में जगह पक्की करने के बाद हमने कहा कि अब हम रिलेक्स रहेंगे, हालांकि हमने ऐसा किया नहीं... हमारा फोकस क्रिकेट पर बना रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम स्मार्ट टीम है, हम महज एक तरीके से क्रिकेट नहीं खेलते हैं. हम विकेट के मुताबिक खिलाड़ियों का बेस्ट प्रदर्शन लेना जानते हैं.


'हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, क्योंकि...'


वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, क्योंकि गुजरात टाइटंस रनों का पीछा करना पसंद करती है. हालांकि, हमारी टीम को घरेलू हालात का फायदा मिलेगा, हम हालात को बेहतर जानते हैं. उन्होंने कहा कि इस सीजन हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह हालात के मुताबिक खुद को ढ़ाला वह काबिलेतारीफ है. 


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: धोनी को प्लेऑफ में रोकना नहीं है आसान! गजब के हैं आंकड़े, लेकिन क्या हार्दिक पांड्या...


IPL Playoffs: पिछले सीज़न अंतिम दो में मिली जगह, अगले साल टीमों ने खेला फाइनल, जानें आईपीएल का दिलचस्प आंकड़ा