MI And CSK In IPL Playoffs: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. चारों टीमों ने क्रमश: टॉप-4 में जगह बनाई है. पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में लखनऊ और गुजरात के साथ राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉप-4 में स्थान प्राप्त किया था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस प्वाइंटस टेबल में क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर रही थी.


लेकिन इस बार चेन्नई और मुंबई दोनों ही टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. चेन्नई आईपीएल 2023 के प्वाइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर और मुंबई चौथे नंबर पर मौजूद है. ऐसा पहला बार नहीं हुआ है कि जब प्वाइंटस टेबल में आखिरी की दो टीमों ने अगले सीज़न में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. इससे पहले आईपीएल 2008 और 2009 में भी ऐसा हो चुका है. 


दरअसल, आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स प्वाइंटस टेबल में आखिरी दो स्थान पर रही थीं. फिर अगले साल यानी आईपीएल 2009 में दोनों टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था और फाइनल मुकाबला भी आरसीबी और डेक्कन चार्जर्स के बीच खेला गया था, जिसमें डेक्कन चार्जर्स ने 6 रनों से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था. 


क्या चेन्नई और मुंबई के बीच हो सकता है आईपीएल 2023 का फाइनल?


मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें हैं. मुंबई पांच बार विजेता रहे चुकी है, जबकि चेन्नई चार बार टाइटल अपने नाम किया है. अब आईपीएल 2023 में दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और दोनों के बीच फाइनल मैच देखने को मिल सकता है. 


बता दें कि पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात ने 7 विकेट से जीत अपने नाम की थी. वह गुजरात टाइटंस का पहला सीज़न था और टीम ने पहले ही सीज़न में बाज़ी मार दी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


CSK vs GT: अगर बारिश में धुल जाए IPL 2023 का पहला क्वालिफायर? फिर कैसे तय होगा विनर, जानें यहां