IPL 2023, CSK vs GT: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मैच आज (23 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला चेन्नई ने के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और स्पिनर राशिद खान की चेन्नई के ओपनर डेवोन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ से शानदार टक्कर देखने को मिल सकती है. 


शमी-राशिद ने चटकाए 24-24 विकेट, कॉन्वे-गायकवाड़ ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी


गुजरात के पेसर मोहम्मद शमी सबसे ज़्यादा 24 विकेट चटकाकर पर्पल कैप होल्डर हैं, जबकि राशिद खान भी संयुक्त रूप से 24 विकेट से दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. गुजरात के दोनों ही गेंदबाज़ अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. 


वहीं दूसरी ओर, चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर डेवोन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ भी अब तक टूर्नामेंट में शानदार फॉर्मे में दिखाई दिए हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने लीग मैचों की 13-13 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. कॉन्वे 13 पारियों में 53.18 की औसत और 138.63 के स्ट्राइक रेट से 585 रन बना चुके हैं, जबकि गायकवाड़ 14 पारियों में 42 की औसत और 148.24 के स्ट्राइक रेट से 504 रनों पर पहुंच चुके हैं. 


गायकवाड़ और शमी के ऐसे हैं आमने-सामने के आंकड़े


गायकवाड़ चेन्नई की ओर से बैटिंग में पारी की शुरुआत करते हैं और शमी गुजरात की ओर से गेंदबाज़ी में पारी का आगाज़ करते हैं. ऐसे में दोनों के बीच शानदार जंग देखने को मिल सकती है. अब तक गायकवाड़ ने शमी की 57 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 70.2 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए हैं. इस दौरान शमी की 31 गेंदें डॉट रही हैं. हालांकि शमी अभी तक गायकवाड़ का विकेट नहीं ले पाए. 


राशिद खान के खिलाफ दो बार आउट हो चुके हैं गायकवाड़


बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ ने राशिद खान की 45 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 33 की औसत और 146.7 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए हैं. दोनों का तीन पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें राशिद ने दो बार गायकवाड़ को आउट किया है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL Qualifier: क्वालिफायर में जोरदार है गुजरात टाइटन्स का रिकॉर्ड, पिछले साल राजस्थान को दी थी मात