MS Dhoni Stats In Playoffs: आज आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन का पहला क्वॉलीफायर मैच खेला जाएगा. पहले क्वॉलीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, दोनों टीमों के बीच मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जएगा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए सीजन बेहतरीन रहा है.


गुजरात टाइटंस टेबल टॉपर रही, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे नंबर पर फिनिश किया, लेकिन क्या गुजरात टाइटंस चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा पाएगी?


क्या महेन्द्र सिंह धोनी को रोक पाएगी हार्दिक पांड्या की GT?


दरअसल, गुजराट टाइटंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. पिछले आंकड़े बताते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का प्लेऑफ में रिकार्ड शानदार रहा है. आईपीएल प्लेऑफ एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के लिए खेल चुके हैं. अब तक वह 26 प्लेऑफ मैच खेल चुके हैं. इन 26 प्लेऑफ मैचों में महेन्द्र सिंह धोनी ने 500 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया है. साथ ही उन्होंने 29 चौके और 28 छक्के लगाए हैं.


यहीं नहीं, बल्कि आंकड़े बताते हैं कि प्लेऑफ मैचों में महेन्द्र सिंह धोनी बैटिंग के अलावा विकेटकीपिंग में भी अच्छा करते रहे हैं. कैप्टन कूल 27 प्लेऑफ मैचों में 15 कैच के अलावा 3 स्टम्पिंग और 8 रन आउट कर चुके हैं, यानि वह 26 खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं.


क्या कहते हैं महेन्द्र सिंह धोनी के प्लेऑफ आंकड़े...


महेन्द्र सिंह धोनी का आईपीएल प्लेऑफ मैचों में विनिंग परसेंटेज 62.5 है. महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. जबकि 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स रनर अप रही है. चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार साल 2010 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी की टीम आईपीएल 2011, आईपीएल 2018 और आईपीएल 2021 में टाइटल जीती. जबकि आईपीएल 2008 के अलावा आईपीएल 2012, आईपीएल 2013, आईपीएल 2015 में रनर अप रह चुकी है.


आज चेपॉक में CSK के सामने हार्दिक पांड्या की टीम


बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) मैच की बात करें तो यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच में जीतने वाली फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि हारने वाली टीम को क्वॉलीफायर-2 खेलना पड़ेगा. बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच एलिमिनेटर (Eliminator) खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम क्वॉलीफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस मैच में जीतने वाली टीम के खिलाफ खेलेगी. शुक्रवार को क्वॉलीफायर-2 मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन का फाइनल मैच रविवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: उस रात क्यों फूट-फूट कर रोए थे महेन्द्र सिंह धोनी? हरभजन सिंह ने किया बड़ा खुलासा


IPL 2023: फैंस भले ही कर रहे हैं नफरत, लेकिन विराट कोहली और शुभमन गिल की दोस्ती का जवाब नहीं