Shubman Gill Fined: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने बीते शुक्रवार (10 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी. गुजरात के लिए कप्तान गिल ने शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में 231/3 रन बोर्ड पर लगाए. लेकिन शतक और जीत के बाद भी शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगा दिया. इस बार का जुर्माना सिर्फ कप्तान गिल तक सीमित नहीं रहा बल्कि पूरी टीम इसके चपेट में आई. 


दरअसल गुजरात के कप्तान शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया. गुजरात टाइटंस सीज़न में दूसरी बार स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माने का शिकार हुई. स्लो ओवर रेट के चलते टीम के कप्तान गिल पर 24 लाख रुपये का फाइन लगा, जबकि इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ियों पर 25 प्रतिशत मैच फीस या 6 लाख रुपये का फाइन लगेगा, जो भी कम होगा. 


गुजरात ने जीत के साथ बरकरार रखी प्लेऑफ की उम्मीद


बता दें कि गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में हराकर खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने 34 रनों से जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ टीम 10 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर आ गई है. 


गौरतलब है मैच में पहले बैटिंग करते गुजरात ने 20 ओवर में 231/3 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान गिल और उनके साथ ओपनिंग पर उतरे साई सुदर्शन ने शतकीय पारियां खेलीं. गिल ने 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन स्कोर किए. इसके अलावा साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी. टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. लेकिन मिचेल की यह पारी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकी. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस से अलग होना तय? KKR कोच के साथ बातचीत का वीडियो लीक