IPL 2024 Playoff Scenario: आईपीएल 2024 में 59 लीग मैच खेले जा चुके हैं. इतन मैच हो जाने के बाद भी अभी किसी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया है. टूर्नामेंट का 59वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. मैच में गुजरात ने चेन्नई को हराकर खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है.


59 लीग मैच तक सिर्फ दो टीमें एलिमिनेट होकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स शामिल है. इसके अलावा बाकी की 8 टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं. 16-16 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक और दो पर रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अब तक प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया है. इसके अलावा 10-10 प्वाइंट्स के साथ सातवें और आठवें पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें भी अभी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई हैं. 


कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद के पास हैं सबसे ज़्यादा चांस


नंबर एक और दो पर मौजूद कोलकाता और राजस्थान ने 11-11 मैच खेलकर 8-8 जीत हासिल कर ली हैं, जिसके बाद टीम के पास 16-16 प्वाइंट्स मौजूद हैं. अभी दोनों टीमों को 3-3 मैच खेलने हैं, जिसमें सिर्फ 1-1 जीत हासिल कर दोनों ही टीमें आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं. 


इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 7 में जीत दर्ज कर ली है. 7 जीत के बाद टीम के पास 14 प्वाइंट्स मौजूद हैं. ऐसे में टीम अगले दोनों मैच जीतकर आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वलिफाई कर सकती है. 


बाकी चार टीमों के पास भी है मौका


टॉप-4 के अलावा बाकी चार टीमों के पास भी प्लेऑफ में क्वालिफाई करने का मौका है. पांचवें और छठे नंबर पर मौजूद दिल्ली और लखनऊ के पास 12-12 प्वाइंट्स मौजूद हैं. दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में अगले दोनों मैच जीतकर टीमें टॉप-4 में जगह हासिल कर सकती हैं.


इसके बाद सातवें और आठवें पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के पास 10-10 प्वाइंट्स मौजूद हैं. दोनों टीमों ने 12-12 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में दोनों टीमें अगले दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं. यानी अभी सभी 8 टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


GT vs CSK: चेन्नई की हार के बाद जमकर बरसे रुतुराज गायकवाड़, जानें किस पर फोड़ा ठीकरा