Sunil Chhetri and Virat Kohli Friendship: फुटबॉल जगत से कल यानी 16 मई को एक दुखद खबर सामने आई थी. दरअसल सुनील छेत्री ने फुटबॉल से संन्यास का एलान कर दिया है. इसके बाद क्रिकेट के किंग यानी विराट कोहली भी भावुक हो गए. उन्होंने एक खुलासा किया है कि फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने से पहले उन्हें व्यक्तिगत रूप से सूचित किया था.


विराट कोहली ने किया खुलासा
विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में छेत्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि छेत्री एक हम्बल इंसान हैं और अपने संन्यास के फैसले से खुश हैं. कोहली ने कहा, "उन्होंने में मुझे भी मैसेज भेजा था. वह इस फैसले से खुश हैं. हम पिछले कुछ सालों में काफी करीब आए हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वह बहुत ही प्यारे इंसान हैं."






गौरतलब है कि कोहली और छेत्री कई सालों से एक दूसरे का सम्मान करते रहे हैं. पिछले साल, आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले छेत्री ने कोहली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुलाकात की थी.


सुनील छेत्री के नाम है यह रिकॉर्ड
39 वर्षीय छेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज जारी कर अपने संन्यास की घोषणा की थी. वह फिलहाल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले एक्टिव खिलाड़ी हैं.


सुनील छेत्री के संन्यास से उनकी पत्नी हुईं भावुक
छेत्री ने अपने संन्यास के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके परिवार ने इस फैसले पर कैसी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "जब मैंने फैसला किया कि यह मेरा आखिरी मैच होगा, तो मैंने अपने परिवार को बताया. पिताजी सामान्य थे, खुश भी थे. लेकिन मेरी पत्नी इमोशनल हो गईं. मैंने उनसे कहा कि तुम हमेशा शिकायत करती थीं कि बहुत सारे मैच होते हैं और काफी दबाव रहता है. अब मैं बता रहा हूं कि मैं इस मैच के बाद देश के लिए नहीं खेलूंगा. उन्हें भी समझ नहीं आया कि वह क्यों रो रही थीं. ऐसा नहीं है कि मैं थका हुआ था, या कुछ और हुआ था. जब मुझे लगा कि यह मेरा आखिरी मैच होना चाहिए, तो मैंने इस बारे में काफी सोचा और आखिरकार इस फैसले पर पहुंचा."


यह भी पढ़ें: Watch: मैदान पर जंग, ड्रेसिंग रूम में यारी: बैंगलोर में RCB ने चाय के साथ किया धोनी का जोरदार स्वागत!