Virat Kohli On Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री ने संन्यास का एलान कर दिया है. वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में भारत और कुवैत की टीमें 6 जून को आमने-सामने होगी. यह भारतीय कप्तान सुनील छेत्री का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. इस तरह सुनील छेत्री के 20 साल लंबे शानदार करियर का अंत हो जाएगा. सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने रिटायरमेंट का एलान किया है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली का कमेंट आया है.


सुनील छेत्री रिटायरमेंट पर किसने क्या कहा?


भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री के पोस्ट पर विराट कोहली का कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, विराट कोहली ने सुनील छेत्री के पोस्ट पर लिखा है- मेरे भाई, आप पर गर्व है... विराट कोहली के अलावा फीफा आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और बीसीसीआई समेत कई मशहूर हस्तियों ने सुनील छेत्री के रिटायरमेंट पर अपनी बात रखी है. साथ ही फैंस भारतीय कप्तान को रिटायरमेंट की शुभकामनाएं दे रहे हैं.














लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सुनील छेत्री...


बताते चलें कि सुनील छेत्री का करियर तकरीबन 20 साल लंबा रहा. उन्होंने अपने इस शानदार करियर में भारत के लिए 145 मैच खेले, जिसमें 93 गोल दागे. इस वक्त के मौजूदा फुटबॉल खिलाड़ियों की बात करें तो लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सुनील छेत्री ने सबसे ज्यादा गोल दागे हैं. सुनील छेत्री ने वीडियो शेयर कर कहा कि पिछले 19 सालों में मुझे जो चीजें याद हैं... वह है ड्यूटी, प्रेशर और आपार खुशी का बैलेंस. मैंने निजी तौर पर कभी नहीं सोचा कि यही वो खेल है, जो मैंने देश के लिए खेला, मैं जब भी नेशनल टीम के साथ ट्रेनिंग करता हूं तो उससे एंजॉय करता हूं.


ये भी पढ़ें-


Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया रिटायरमेंट का एलान, ऐसा रहा है इस दिग्गज का करियर