RCB vs CSK IPL 2024: आईपीएल 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले चेन्नई की टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी है और नेट प्रैक्टिस में पसीना बहा रही है. बेंगलुरु और चेन्नई के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह खास मैच है. इस हाईवोल्टेज मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह एमएस धोनी को चाय पिलाकर उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं.


बेंगलुरु के ड्रेसिंग रूम में धोनी ने ली चाय की चुस्की
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सोशल मीडिया टीम ने अपनी मेजबानी की तारीफ करते हुए एक पोस्ट भी डाली. इस पोस्ट में 42 वर्षीय एमएस धोनी नेट प्रैक्टिस  के दौरान रॉयल चैलेंजर्स के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए और मुस्कुराते हुए दिख रहे थे. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ट्रेनिंग जर्सी पहनी हुई थी. वहां बेंगलुरु टीम के सहयोगी स्टाफ ने उन्हें एक गरमागरम चाय की पेशकश की और माही ने चाय की चुस्की लेते हुए हाथ हिलाकर सबको धन्यवाद किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पोस्ट में लिखा- "बेंगलुरु में आपका स्वागत है माही."






धोनी का चाय से है गहरा नाता
धोनी का चाय के प्यार के बारे में सभी जानते हैं. पिछले साल एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद को पुराने जमाने का बताया था और कहा था कि चाय की सादगी उनके दिल के बहुत करीब है. उन्होंने यह भी बताया था कि अगर अभ्यास के दौरान कोई उन्हें चाय ऑफर करता है तो वह मना नहीं कर सकते. धोनी ने चाय को अपना पसंदीदा "अपराध" बताया था, जिसका वह विरोध नहीं कर पाते.


RCB और CSK के लिए प्लेऑफ की कड़ी लड़ाई



  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
    बेंगलुरु 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स लगातार 5 जीत के बाद प्लेऑफ की दौड़ में लौट आए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेंगलुरु को 18 से ज्यादा रनों से जीत हासिल करनी होगी (अगर बेंगलुरु 200 रन बनाती है) या 18.1 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.

  • चेन्नई सुपर किंग्स
    चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतकर चेन्नई प्लेऑफ में जगह बना सकती है. यदि चेन्नई हारते हैं, तो उन्हें कम अंतर से हारना होगा और नेट रन रेट बेहतर करना होगा. अगर मैच बारिश के कारण धुल गया तो चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहेगी.


यह भी पढ़ें: IPL 2024: RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों पर बारिश का साया, CSK को हो सकता है फायदा?