Lionel Messi on Retirement: फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ियों में खुद को शामिल कर चुके लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है और अब कुछ नहीं बचा है. बता दें कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने पिछले साल ही अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताई है.


लियोनल मेसी सात बार के बलून डी'ओर अवॉर्ड विजेता है. उनके नाम चैंपियंस लीग से लेकर ला लिगा ट्रॉफी तक कई टाइटल हैं. 2021 में उन्होंने अपनी इस लिस्ट में पहली बार कोपा अमेरिका को शामिल किया था. एकमात्र वर्ल्ड कप ट्रॉफी ही उनके नाम नहीं थी, पिछले साल यह भी उनकी प्रोफाइल में जुड़ गई. वह फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुने गए थे.


'अब कुछ नहीं बचा'
मेसी ने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मैंने अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है. इससे (वर्ल्ड कप ट्रॉफी) मेरे करियर का अंत करने का अनोखा रास्ता निकला. जब मैंने खेलना शुरू किया था तो कभी नहीं सोचा था कि यह सब मेरे साथ होगा. खासकर इस लम्हे (वर्ल्ड कप जीतने) को जीना सबसे शानदार रहा. हम कोपा अमेरिका जीते और फिर वर्ल्ड कप भी जीता. अब कुछ नहीं बचा है.'


मेसी ने डिएगो माराडोना के लिए कही खास बात
मेसी अपने देश के पूर्व लीजेंड डिएगो माराडोना को बहुत पसंद करते थे. माराडोना भी उन्हें बहुत प्यार करते थे. दिसंबर 2020 में माराडोना की मौत हो गई थी. मेसी ने यहां इस दिग्गज खिलाड़ि को याद करते हुए कहा, 'मैं डिएगो माराडोना से वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेना पसंद करता या कम से कम वह इस लम्हे को देख पाते तो भीअच्छा लगता. वह जिस हद तक अपनी राष्ट्रीय टीम को प्यार करते थे और उन्हें वर्ल्ड कप जीतने की जो चाहत थी तो मैं उन्हें अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना चाहता था.'


यह भी पढ़ें...


Watch: पहले टकराए और फिर नकल करने लगे, BPL में बल्लेबाज की मोटाई का नसीम शाह ने उड़ाया मज़ाक, वीडियो वायरल