Naseem Shah Teases Azam Khan: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में मंगलवार (31 जनवरी) को हुए एक मुकाबले में दिलचस्प वाकया हुआ. यहां नसीम शाह (Naseem Shah) अपने विपक्षी टीम के बल्लेबाज की मोटाई का मज़ाक बनाते नजर आए. इस वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ क्रिकेट फैंस नसीम शाह की इस हरकत को गलत करार दे रहे हैं तो कुछ इसे नसीम शाह की क्यूटनेस बता रहे हैं.


मंगलवार को BPL में खुल्ना टाइगर्स और कॉमिला विक्टोरियंस के बीच मुकाबला था. यहां खुल्ना टाइगर्स पहले बल्लेबाजी कर रही थी. पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर तमिम इकबाल आउट हो गए थे. तब विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान मैदान में आए. जैसे ही आजम पिच के करीब पहुंचे तो यहां पहले तो नसीम शाह उनसे जानबूझकर टकराए. इसके बाद जब आजम ने उन्हें धक्का देकर हटाया तो नसीम शाह हंसने लगे और फिर वह आजम के चलने की नकल करते हुए पीछे-पीछे हो लिए.






सोशल मीडिया पर आ रहे मिले-जुले रिएक्शंस
नसीम शाह ने यह हरकत आजम खान को उकसाने के लिए की थी लेकिन आजम ने आपा नहीं खोया और आखिरी ओवर की 4 गेंद पर 12 रन जड़कर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. खुलना टाइगर्स ने यहां निर्धारित ओवर में 2 विकेट खोकर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया हालांकि कॉमिला विक्टोरियन ने महज 18.2 ओवर में ही यह टारगेट हासिल कर 7 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की. मैच तो खत्म हो गया लेकिन नसीम शाह की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं.














यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले शुरू हुई बयानबाजी, ईयान हिली ने बताया भारत में अभ्यास मैच क्यों नहीं खेल रही ऑस्ट्रेलिया