PSG vs Riyadh ST XI: रियाद में गुरुवार को पेरिस सेंटर जर्मेन (PSG) और रियाद ऑल स्टार XI (Riyadh ST XI) के बीच मुकाबला खेला गया था. PSG की ओर से जहां मेसी, नेमार और एमबापे समेत कई स्टार खिलाड़ी मैदान में थे तो वहीं रियाद ऑल स्टार XI की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) सबसे बड़ा नाम थे. इस मुकाबले में रोनाल्डो की टीम 4-5 से हार गई लेकिन रोनाल्डो 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. उन्होंने दो गोल दागे. रोनाल्डो के इसी धमाकेदार प्रदर्शन पर शुक्रवार रात को विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की.


विराट ने अपनी इंस्टा स्टोरी में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जमकर तारीफ की. उन्होंने रोनाल्डो के आलोचकों को भी करारा जवाब दिया. कोहली ने रोनाल्डो की फोटो के साथ लिखा, 'वह 38 साल के हो चुके हैं औ अभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर खेल रहे हैं. फुटबॉल एक्सपर्ट्स हर हफ्ते खबरों में बने रहने के लिए उनकी आलोचना करते हैं और फिर शांत भी होते रहते हैं. अब उन्होंने दुनिया के शीर्ष क्लबों में से एक के खिलाफ इस तरह का लाजवाब प्रदर्शन किया है. जबकि लोग उनके करियर को खत्म बता चुके थे.'


क्रिस्टियानो रोनाल्डो पिछले सीजन में कुछ खास रंग में नजर नहीं आए थे. यही कारण रहा ही मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से वह स्टार्टिंग लाइन-अप से बाहर रखे गए. इसके बाद मैनचेस्टर के कोच और टीम प्रबंधन के साथ उनके विवाद के बाद उन्हें क्लब छोड़ना पड़ा. फीफा वर्ल्ड कप में भी पुर्तगाल के आखिरी दो मैचों में वह सब्स्टिट्यूट प्लेयर के तौर पर उतरे. पिछले महीने जब उनका यूरोपियन फुटबॉल सर्किट छोड़कर सऊदी अरब के क्लब जॉइन करने की खबरें आई तो फुटबॉल फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक ने उनके करियर को खत्म बताना शुरू कर दिया था.


रोनाल्डो ने जमाए दो गोल
पीएसजी और रियाद ऑल स्टार के बीच हुए इस फ्रैंडली मैच में जमकर गोलों की बरसात हुई. यहां मेसी ने पहला गोल दागा और फिर बैक टू बैक कई गोल देखने को मिले. एमबापे ने भी यहां गोल दागा. रोनाल्डो ने पहले हाफ में ही दो गोल जड़े. उनकी टीम एक वक्त दूसरे हाफ में 3-3 से बराबरी पर थी लेकिन आखिरी में वह पिछड़ गई और PSG के खिलाफ 5-4 से मैच हार गई.


यह भी पढ़ें...


PSG vs Riyadh All Star XI: रोनाल्डो ने दागे दो गोल लेकिन हार गई रियाद ऑल स्टार, मेसी की PSG ने 5-4 से जीता मैच