Shoaib Akhtar & Virender Sehwag Funny Video: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग और पाकिस्तानी क्रिकेटर इंटरनेशनल लीग टी20 कमेंन्ट्री टीम का हिस्सा हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गजों का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वीरेन्द्र सहवाग ने शोएब अख्तर की गेंदबाजी से जुड़ा मजेदार खुलासा किया है. शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वीरेन्द्र सहवाग कह रहे हैं कि जब शोएब अख्तर दौड़कर आते थे तो ये लगने लगता था कि गेंद कहीं तो लगेगी.


'जूते पर मारेगा, सिर पर बीमर करेगा, कहीं तो मारेगा...'


शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि हमारे प्यारे वीरू भाई, यह बताते हुए कि मेरा लंबा रनअप उनको कितना इंतजार करवाता था. उन्हें लगता है कि मेरा लंबा रनअप काफी ध्यान भटकाने वाला था. वहीं, इस वीडियो में वीरेन्द्र सहवाग कह रहे हैं कि मैं गर्दन नीचे कर लेता था. मैं सोचता था कि अभी तो 10-15 सेकेंड लगेंगे आने में. जब आप देखते हो तो फिर माइंड में खराब थॉट आते हैं. साथ ही दिमाग में चलता रहता है कि गेंद मारेगा, जूते पर मारेगा, सिर पर बीमर करेगा, कहीं तो मारेगा.






सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


बहरहाल, सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि वीरेन्द्र सहवाग और शोएब अख्तर इंटरनेशनल लीग टी20 कमेंन्ट्री टीम का हिस्सा हैं. यह टूर्नामेंट दुबई में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 जनवरी को हुआ था, जबकि खिताबी मुकाबला 17 फरवरी को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए कमेंन्ट्री टीम का हिस्सा वीरेन्द्र सहवाग और शोएब अख्तर के अलावा हरभजन सिंह, वसीम अकरम, सबा करीम और वकार युनूस जैसे दिग्गज हैं.


ये भी पढ़ें-


KL Rahul: 'अगर केएल राहुल को T20 World Cup में खेलना है तो फिर IPL में नंबर-4 पर बैटिंग करना होगा...', पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान


Pran Pratishtha: वीरेन्द्र सहवाग, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, हरभजन सिंह से मिताली राज तक... राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर क्रिकेटरों ने क्या कहा?