KS Bharat dedicate Century To Lord Ram: अयोध्या में आज (22 जनवरी) राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ, जिसमें खेल जगत के कई भारतीय सितारे मौजूद रहे. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय विकेटकीपर बैटर केएस भरत अपना शतक भगवान श्री राम को समर्पित करते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. तो आइए जानते हैं भरत ने ये दिल जीतने वाला काम कब और कहां किया.


दरअसल, इन दिनों इंडिया-ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच तीन अनऑफीशियल टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय विकेटकीपर बैटर केएस भरत ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक लगाया और टीम इंडिया को हार से बचाते हुए मैच ड्रॉ पर खत्म करवाया. भरत ने मुकाबले की चौथी और भारत की दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 165 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 116 रन बनाए.


भरत ने इस शतक को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हुए भगवान श्री राम को डेडिकेट कर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले पहले अनऑफीशियल टेस्ट का आखिरी दिन 20 जनवरी का था जब भरत ने शतक लगाया था, लेकिन उनके दिल जीत लेने वाले सेलिब्रेशन का वीडियो आज 22 जनवरी यानी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन वायरल हुआ. 


वहीं वीडियो की बात करें तो उसमें केएस भरत पहले सिंगल लेकर अपना शतक पूरा करते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद वो बल्ला और हाथ में उठाते हैं और फिर वो पल आता है, जब वो बल्ले से काल्पनिक धनुष बाण चलाते हैं और अपना शतक भगवान राम को डेडिकेट करते हैं. इसके बाद वो अपना हेलमेट उतारकर बल्ला हवा में उठाते हैं.






24 जनवरी से होगा दूसरा मुकाबला


अब इंडिया-ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरा अनऑफीशियल टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा. सीरीज़ के तीनों ही मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


AB de Villiers: 'रोहित को दोबारा बैटिंग करने नहीं आना चाहिए था...', सुपर ओवर विवाद पर एबी डिविलियर्स ने ऐसा क्यों कहा?