Indian Cricketers On Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है. वहीं, इस प्राण प्रतिष्ठा में जाने-माने क्रिकेटर लगातार पहुंच रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के अलावा रवीन्द्र जडेजा, अनिल कुंबले, मिताली राज और वेंकटेश प्रसाद जैसे क्रिकेटर अयोध्या पहुंच चुके हैं. साथ ही वीरेन्द्र सहवाग और हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटर सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी बात रख रहे हैं. 


टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने अपने पोस्ट में लिखा है-


भावुक हूँ आनंदित हूँ
मर्यादित हूँ शरणागत हूँ
सन्तुष्ट  हहूँ नि:शब्द हूँ
बस राममय हूँ ।


सियावर रामचंद्र जी की जय ।


राम लल्ला आ गए । सभी जिन्होंने इसको सम्भव किया , बलिदान दिया , उनका क्र्त्ग्य ।
जय श्री राम ।






वहीं, पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा है-


आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि हमारे परम पूज्य प्रभु श्री राम लला अपने जन्म स्थान पर आ रहे हैं, 22 जनवरी, 2024 भारत के इतिहास में एक गौरवशाली क्षण और जागृति के निर्णायक मोड़ के रूप में सदैव याद किया जाएगा. मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वे मानवता को शांति, प्रगति और समृद्धि का आशीर्वाद दें.






टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा है-


एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम जय श्री राम


अयोध्यापति श्री रामचन्द्र जी की जय






अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर किया है. इस फोटो में अनिल कुबंले अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है- इस दिव्य अवसर का हिस्सा बनकर बेहद आनंदित और धन्य हूं.






इंडियन वीमेंस टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. इस फोटो में मिताली राज के साथ इंडियन बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- अयोध्या के दिव्य वातावरण में डूब गई हूं. इस गौरवशाली समारोह का हिस्सा बनना देखने लायक खुशी है. युगों-युगों तक याद रखने योग्य दिन!






ये भी पढ़ें-


Shoaib Malik: शोएब मलिक के सानिया मिर्जा से तलाक और सना जावेद से तीसरी शादी पर क्या बोले पाकिस्तानी फैंस?