AB de Villiers On Super Over Controversy: अफगानिस्तान के खिलाफ बैंगलोर टी20 में 2 बार सुपर ओवर हुआ, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दोनों बार बैटिंग करने आए. इसके बाद रोहित शर्मा के सुपर ओवर में 2 बार बैटिंग करने पर विवाद जारी है. अब साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बयान दिया है. एबी डिविलियर्स ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी पहले सुपर ओवर में आउट हो जाता है तो वह दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर सकता. यह ब्रॉडकास्टर्स की गलती हो सकती है.


'अगर आपको पहले सुपर ओवर में आउट करार दिया जाता है तो फिर...'


एबी डिविलियर्स का मानना है कि अगर आपको पहले सुपर ओवर में आउट करार दिया जाता है तो फिर आप दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर सकते. हालांकि, रोहित शर्मा कह सकते हैं कि वह इंजरी के कारण रिटायर हर्ट हो गए थे, शायद यह दिखाने के लिए स्कोरिंग गलती थी कि उन्हें आउट दिखा दिया गया. साउथ अफ्रीका क्रिकेटर ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई खिलाड़ी पहले सुपर ओवर में आउट हो जाता है तो उसे दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आना चाहिए था.


'हमें बाद में पता चला कि उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी'


वहीं, इसके अलावा अफगानिस्तान के क्रिकेटर करीम जन्नत ने कहा कि हमें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, हमारे मैनेज ने अंपायरों से बात की. रोहित बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन हमें बाद में पता चला कि उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी. भले ही आप रिटायर आउट हो गए हों, आप ऐसा नहीं कर सकते. अब हम इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते क्योंकि जो हो गया वह हो गया.


ये भी पढ़ें-


Pran Pratishtha: वीरेन्द्र सहवाग, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, हरभजन सिंह से मिताली राज तक... राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर क्रिकेटरों ने क्या कहा?


KL Rahul: 'अगर केएल राहुल को T20 World Cup में खेलना है तो फिर IPL में नंबर-4 पर बैटिंग करना होगा...', पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान