World Top Fasatest Ball: वर्ल्ड क्रिकेट में हमेशा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड और उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर बात की जाती है. इसी में एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आज भी पाकिस्तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है. अख्तर ने साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में एक गेंद 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. शोएब को इस रिकॉर्ड को आज भी कोई गेंदबाज तोड़ने में कामयाब नहीं हो सका है.


शोएब अख्तर की गिनती हमेशा वर्ल्ड क्रिकेट के तेज गेंदबाजों में की जाती है. उनके अलावा भी विश्व क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज देखने को अभी तक मिले हैं जिन्होंने अपनी गति से सभी को प्रभावित जरूर किया है लेकिन वह शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके हैं. इसके बाद हम आपको ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शोएब के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंचे थे.


1 – शॉन टेट (161.1)


ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट की गिनती उनके खेल के दिनों में सबसे तेज गेंदबाज के तौर पर की जाती थी. साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबले में शॉन टेट ने की एक गेंद की गति 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. शॉन टेट के करियर को लेकर बात की जाए तो वह अधिक लंबा नहीं रहा और उन्हें सिर्फ 3 टेस्ट और 35 वनडे मैच के अलावा 21 टी20 मुकाबले खेले हैं.


2 – ब्रेट ली (161.1)


विश्व क्रिकेट के सफल तेज गेंदबाजों में शुमार होने वाले पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंदों का सामना कभी भी किसी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं रहा है. साल 2005 में ब्रेट ली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए एक मुकाबले में 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.


3 – मिचेल स्टार्क (160.4)


मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में मिचेल स्टार्क की गिनती बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है. उनकी गेंदों की गति का सामना करना बल्लेबाज के लिए कभी आसान काम नहीं रहा है. मिचेल स्टार्क ने साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ के स्टेडियम में खेले गए एक टेस्ट मुकाबले के दौरान 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.


4 – फिडेल एडवर्ड्स (157.7)


वेस्टइंडीज क्रिकेट में फिडेल एडवर्ड्स की गिनती सबसे तेज गेंदबाजों में की जाती है. उन्होंने साल 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मुकाबले में 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी.


5 – मिचेल जॉनसन (156.8)


मिचेल जॉनसन की गति का एक समय वर्ल्ड क्रिकेट में साफतौर पर दबदबा देखने को मिला था. साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में जॉनसन की एक गेंद की गति 156.8 किलोमीटर प्रति घंटे की थी.


यह भी पढ़े...


पहली नजर में डैनियल लॉयड को दिल दे बैठे थे जेम्स एंडरसन, GAY मैगजीन को दे चुके हैं पोज, पढ़ें अनसुनी कहानी