James Anderson Love Story: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन हाल ही में आईसीसी रैंकिंग में नबंर वन बने हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे. मैदान पर जेम्स एंडरसन का एक अलग ही रूप दिखाई देता है. जब वो गेंदबाज़ी करते हैं तो आक्रामक अंदाज़ में दिखाई देते हैं, लेकिन मैदान के बाहर वो उतने ही शांत स्वाभाव के व्यक्ति हैं. एंडरसन ने 2006 में मॉडल डैनियल लॉयड से शादी की थी. उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. 


ऐसे शुरू हुई थी एंडरसन और डैनियल लॉयड की लव स्टोरी


एंडरसन और डैनियल लॉयड की पहली मुलाकात अगस्त 2004 में लंदन के एलिसियम नाइट क्लब में हुई थी. एंडरसन पहली नज़र में ही डैनियल लॉयड के लिए अपना दिल हार बैठे थे. इसके बाद भी शर्मीले नेचर के चलते उन्होंने अपने रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाया. डैनियल लॉयड को भी एंडरसन से प्यार हो गया था. इसके बाद डैनियल ने खुद इस रिश्ते को आगे बढ़ाया. एंडरसन ने सिर्फ तीन बार डेटिंग के बाद ही डैनियल लॉयड से शादी करने का फैसाल कर लिया था. दोनों ने 2006 में हाले के होली एंजल्स आरसी चर्च में शादी कर एक दूसरे का हाथ थामा था. 

डैनियल लॉयड ने 18 साल की उम्र से मॉलिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद बिजनेस के लिए उन्होंने एक मॉडलिंग एजेंसी ज्वॉइन की, लेकिन इसमें वो फ्लॉप रहीं और एक बार फिर उन्होंने पढ़ाई की ओर अपना रुख मोड़ा. उन्होंने साउथम्पटन यूनिवर्सिटी में मार्केटिंग और फ्रेंच के कोर्स की पढ़ाई की और करीब एक साल बाद फिर से मॉडिंग की दुनिया में आईं. इस बार सफलता उनके हाथ लगी. हालांकि, एंडरसन से शादी के बाद डैनियल लॉयड मॉडलिंग थोड़ दी. डैनियल अब ‘ए गुडबॉय चैरिटी’ नाम की संस्था चलाती हैं. यह संस्था उन महिलाओं की मदद करती है, जिन्होंने प्रेग्रेंसी के दौरान अपना बच्चा खोया.


GAY मैगजीन को पोज दे चुके हैं एंडरसन


एंडरसन काफी सुलझे मिजाज के व्यक्ति हैं. वो समलैंगिंकों के अधिकार के प्रति जागरुक हैं. इसी के चलते वो गे मैगजीन को न्यूड पोज़ दे चुके हैं. उन्होंने 2010 में ब्रिटेन की सबसे मशहूर मैगजीन ‘एटीट्यूड’ के लिए एक न्यूड फोटोशूट करवाया था. मैगजीन का कवर पेज लॉन्च होने के बाद एंडरसन ने कहा था, “अगर क्रिकेट वर्ल्ड में कोई समलैंगिक तो उन्हें इस बात पर बिल्कुल भी शर्मिंदा नहीं होना चाहिए, बल्कि आत्मविश्वास के साथ आगे आना चाहिए. मुझे नहीं लगता है कि क्रिकेट में किसी के लिए कोई भी बुरी भावना है.”


अब तक ऐसा रहा जेम्स एंडरसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर


एंडरसन अब तक अपने करियर में कुल 178 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में वो 682 विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 269 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने कुल 18 विकेट झटके हैं. 


ये भी पढे़ं...


Watch: PSL में कीरन पोलार्ड ने पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच, फिर इस अनोखे अंदाज़ में मनाया जश्न, देखें वीडियो