Kieron Pollard Catch Video: इन दिनों खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग में कीरन पोलर्ड ने शानदार कैच पकड़ कर सभी को हैरान कर दिया. पोलार्ड ने मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेले गए मैच में यह कैच लपका. यह टूर्नामेंट का 11वां मैच था. मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलने वाले कीरन पोलार्ड ने कराची किंग्स के बल्लेबाज़ शोएब मलिक का कैच पकड़ा. उनके इस कैच का वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. 


कैच पकड़कर ऐसे मनाया जश्न, देखें वीडियो


पोलार्ड ने कराची किंग्स की पारी के 17वें ओवर में यह कैच लपका. अब्बास अफरीदी की गेंद पर शोएब मलिक ने लॉन्ग ऑन की दिशा में बल्ला घुमाया. उनके इस शॉट में उतनी ताकत नहीं लग पाई कि गेंद सीमा रेखा के बाहर चली जाए. वहां फील्डिंग पर मौजूद कीरोन पोलार्ड ने भागते हुए आकर डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया. अपने इस कैच के बाद पोलार्ड ने बड़े ही अनोखे ढंग से जश्न मनाया. उनके सेलिब्रेशन का अंदाज़ बिल्कुल ही अलग था. 


मोहम्मद रिज़वान ने खेली ताबड़तोड़ पारी


इस मैच में मल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 64 गेंदों में 110 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.88 का रहा. 






मैच जीती मुल्तान सुल्तांस


इस मैच मे मुल्तान सुल्तांस ने 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें कप्तान रिज़वान की शतकीय पारी के अलावा शान मसूद ने 33 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली. 


रनों की पीछा करने उतरी कराची किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी. कराची की ओर से जेम्स विंस ने 34 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ा पारी खेली. इसके अलावा कप्तान इमाद वसीम ने 26 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए, लेकिन किसी की भी पारी टीम को जीत की दहलीज़ तक नहीं पहुंचा सकी. 


 


ये भी पढ़ें...


Women T20 WC: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में पूजा वस्त्रकर को रिप्लेस करेंगी स्नेह राणा, जानें कैसा रहा करियर