Mohammad Kaif On Axar Patel: भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी. दरअसल, अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो रहे हैं. खासकर, अक्षर पटेल अपनी बल्लेबाजी से काफी वाहवाही बटोर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ हैरान नहीं हैं.


मोहम्मद कैफ ने कहा कि अक्षर पटेल काफी कूल खिलाड़ी हैं, हालात कैसे हैं, इस बात से उन्हें मतलब नहीं है. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी में गजब का आत्मविश्वास है, वह मुश्किल हालात से लड़ना जानते हैं.


'रिकी पोटिंग ने अक्षर पटेल को बेहतर बल्लेबाज बनाया'


मोहम्मद कैफ ने बताया कि किस तरह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने अक्षर पटेल के खेल में आत्मविश्वास भरने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा वक्त था जब अक्षर पटेल को अपनी क्षमताओं पर ज्यादा भरोसा नहीं था, लेकिन इस पर रिकी पोंटिंग ने काफी काम किया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि अक्षर पटेल काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, लेकिन उस वक्त आत्मविश्वास की कमी थी. वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करना चाहते थे, इसमें रिकी पोंटिंग ने अहम योगदान दिया.


'अक्षर पटेल शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन...'


मोहम्मद कैफ कहते हैं कि अक्षर पटेल शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ खामियां भी हैं. अक्षर पटेल लेग साइड में ज्यादा मजबत नहीं हैं. अगर किसी मैच में अच्छे गेंदबाज होंगे तो परेशानी हो सकती है. उन्होंने कहा कि गेंदबाज के तौर पर आप अक्षर पटेल की खामियों का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप अक्षर पटेल के शरीर की तरफ गेंद करेंगे तो वह लेग साइड में कैच आउट हो सकते हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि रिकी पोंटिंग ने अक्षर पटेल के कंधे पर काफी काम किया है. उन्होंने बताया कि बल्लेबाजी के वक्त कंधे की स्थिति कैसी होनी चाहिए. उसके बाद से अक्षर पटेल की बल्लेबाजी में काफी सुधार आया है, लेकिन अब भी काफी खामियां हैं.


ये भी पढ़ें-


Women’s T20 WC: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडियो को लगा बड़ा झटका, कप्तान सहित स्टार ऑलराउंडर हुईं टीम से बाहर


SRH IPL 2023: मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नहीं बनाए जाने पर भड़के फैंस, दिए ऐसे रिएक्शन्स