Team India New Jersey: भारतीय टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया की नई किट स्पांसर एडिडास ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग जर्सी को 1 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए लॉन्च कर दिया है. भारतीय टीम की इस नई जर्सी का कनेक्शन कश्मीर से भी है.


टीम इंडिया की इस नई जर्सी के सामने आने के बाद इसकी डिजाइन की तारीफ हर तरफ देखने को मिल रही है. बता दें कि यह डिजाइन करने कश्मीरी डिजाइनर की भूमिका काफी अहम रही है. कश्मीर के रहने वाले आकिब वानी ने भारतीय टीम की इस नई जर्सी को डिजाइन किया है. टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की जर्सी में 3-3 पट्टियां भी दी गई हैं, जिससे यह काफी शानदार लग रही हैं.


मई महीने के आखिर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडिडास के साथ साल 2028 तक किट स्पॉन्सर के तौर पर करार किया. एडिडास भारतीय पुरुष टीम के अलावा भारतीय महिला टीम और अंडर-19 महिला और पुरुष दोनों टीमों की जर्सी भी उन्हें दी देनी होगी.


MPL के करार खत्म करने से हुई एडिडास की एंट्री


साल 2020 में मोबाइल गेमिंग कंपनी MPL ने भारतीय टीम के किट स्पॉन्सर के तौर पर करार किया था, जो साल 2023 के अंत तक चलना था. लेकिन MPL ने इस करार को बीच में ही खत्म करने का फैसला किया. इसके बाद बीसीसीआई ने 3 महीने के लिए किलर को भारतीय टीम के किट स्पॉन्सर के तौर करार किया था. यह करार मार्च में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सीरीज के साथ खत्म हो गया था. इसके बाद एडिडास के साथ अब BCCI ने साल 2028 तक करार किया है.


 


यह भी पढ़ें...


हार्दिक की इस गलती से गुजरात ने गंवाया IPL 2023 का फाइनल? गावस्कर ने किया चौंकाने वाला खुलासा