IPL Final 2023, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: आईपीएल के 16वें सीजन का अंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत की फाइनल मुकाबले में जीत के साथ हुआ. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटंस (GT) डकवर्थ लुईस नियमानुसार फाइनल मैच में 5 विकेट से मात दी. चेन्नई टीम के फैंस के साथ खिलाड़ियों ने भी खिताब जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया. इसी बीच सीएसके टीम के खिलाड़ियों का जश्न मनाते हुए एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर वायरल ट्रेडिंग वीडियो को फॉलो किया. इस वीडियो में रवींद्र जडेजा ट्रॉफी को अपने हाथों में पकड़कर टीम के साथी खिलाड़ियों के बीच में पहुंचते हैं और उनके बीच जाकर ट्रॉफी को रखने के साथ जमीन पर बैठ जाते हैं. इसके बाद सभी खिलाड़ी ऊपर की तरफ देखते हुए पोज देते हुए तस्वीर को खिंचवाते हैं. इस दौरान जडेजा ने अपने अंदाज से सभी का दिल जीत लिया.






बता दें कि चेन्नई की टीम को खिताब जीतने के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. इसके बाद ओवर की पहली 4 गेंदों पर टीम सिर्फ 3 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी. जडेजा ने आखिरी 2 गेंदों पर एक छक्का और चौका लगाने के साथ टीम को रोमांचक तरीके से फाइनल मुकाबले में जीत दिला दी.


चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीतने के मामले में की मुंबई की बराबरी


आईपीएल इतिहास में अब मुंबई इंडियंस के साथ चेन्नई सुपर किंग्स भी 5 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली टीम बन गई है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम यह कारनामा करने में कामयाब हो सकी.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: धोनी का मुरीद हुआ ये पाकिस्तानी दिग्गज, तारीफ में कहा- यह आईपीएल 'धोनीमेनिया' के लिए...