Sunil Gavaskar Slammed Hardik Pandya: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाज़ी मारी. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ चेन्नई ने पांचवां आईपीएल खिताब अपने नाम किया. चेन्नई के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ रवींद्र जडेजा इस जीत के हीरो रहे. अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को हार के लिए फटकार लगाई. 


गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स तक’ पर बात करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या का आखिरी ओवर में गेंदबाज़ मोहित शर्मा से बात करना अनावश्यक था. गुजरात की ओर पारी का आखिरी ओवर तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा फेंक रहे थे. चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों का दरकार थी और मोहित शर्मा ने शुरुआत 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन खर्च किए थे. इसके बाद CSK के बल्लेबाज़ रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर 1 छक्का और 1 चौका लगाकर अपनी टीम को विजयी बनाया. 


आखिरी गेंद से पहले मोहित शर्मा से बात करने पहुंचे थे हार्दिक


गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आखिरी ओवर की आखिरी गेंद से पहले मोहित शर्मा से बात करने पहुंच थे, जिसे सुनील गावस्कर पूरी तरह से अनावश्यक बताया. गावस्कर ने कहा, “उन्होंने शुरुआत 3-4 गेंदें शानदार की थीं. लेकिन फिर किन्हीं कराणों से ओवर के बीच में उनके पास पानी भेजा गया. इसके बाद हार्दिक आए और उन्होंने मोहित से बात की.”


इसके अलावा सुनील गावस्कर ने कहा कि जब गेंदबाज़ लय में होता है, तो उसे परेशान नहीं करते हैं. आपको सिर्फ दूर से बात करनी चाहिए. दिग्गज गावस्कर ने कहा, “जब गेंदबाज़ उस लय में होता है और मानसिक तौर पर भी वह वहां थे, तब किसी को भी उनसे कुछ नहीं कहना चाहिए था. कुछ भी नहीं. बस दूरी से कहें कि अच्छी गेंद. उनके पास जाना, बात करना ये सब सही चीज़ें नहीं थीं. इसके तुरंत बाद मोहित इधर-उधर देख रहे थे.  


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: धोनी के एक कॉल से हुई लीजेंड की सीएसके में वापसी, ऐसे बनाई गई चैंपियन बनने की राह