Dwayne Bravo and Kieron Pollard: आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से मात देने के साथ ट्रॉफी को अपने नाम किया. आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है. इसी के बाद अब चेन्नई संयुक्त तौर पर सर्वाधिक बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के बराबर पहुंच गई है. इसी को लेकर अब चेन्नई टीम के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो अपने और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच किरोन पोलार्ड के बीच एक मजेदार जंग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है


ड्वेन ब्रावो जिन्होंने बतौर बॉलिंग कोच चेन्नई के लिए इस सीजन अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने जिगरी दोस्त का मजाक उड़ाते हुए कहा कि किसने सबसे ज्यादा अब ट्रॉफी जीती हैं. इसी को लेकर दोनों के बीच में जबरदस्त जंग देखने को मिलती है.


चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार आईपीएल विजेता बनने के बाद ब्रावो ने पोलार्ड से कहा कि टी20 फॉर्मेट में असली चैंपियन वही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ब्रावो ने कहा पोलार्ड से कहा कि आईपीएल की सबसे सफल टीम अब चेन्नई सुपर किंग्स है. इसके जवाब में पोलार्ड ने कहा कि ऐसा नहीं है उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने भी 5 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है.






ड्वेन ब्रावो ने जीती यह रोमांचक जंग


ब्रावो ने इसके बाद पोलार्ड से कहा कि उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उसने ज्यादा ट्रॉफी को अपने नाम किया है. ब्रावो ने कहा कि वह अब तक 17 टी20 टूर्नामेंट ट्रॉफी जीत चुके हैं. जबकि इसके मुकाबले पोलार्ड फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में 15 बार ही ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुए हैं. अब दोनों के बीच इस मजेदार जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final: ईशान किशन ने दिखाया है शानदार फॉर्म, टीम इंडिया के लिए साबित होंगे एक्स फैक्टर