SA vs BAN T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का 22वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए रिली रोसो ने तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. रोसो की इस पारी में 8 छक्के और 7 चौके शामिल रही. क्विंटन डिकॉक ने भी अहम पारी खेली.


दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. ओपनर खिलाड़ी टेम्बा बावुमा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद डिकॉक और रोसो ने मजबूत साझेदारी निभाई. डिकॉक ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जबकि रोसो ने 109 रनों की पारी खेली. 


ट्रिस्टन स्टब्स कुछ खास नहीं कर पाए. वे 7 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. इसी तरह एडिन मार्करम भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. डेविड मिलर 2 रन बनाकर नाबाद रहे.


बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 3 ओवरों में 33 रन दिए. हुसैन ने एक ओवरों में 1 विकेट लेकर 11 रन दिए. हसन ने 4 ओवरों में 36 रन देकर एक विकेट लिया. तस्कीन अहमद ने 3 ओवरों में 46 रन लुटा दिए. हालांकि उन्होंने एक विकेट भी लिया.






यह भी पढ़ें : T20 WC 2022 Points Table: बारिश के चलते रोचक हुई ग्रुप-1 की पॉइंट्स टेबल, देखें कौन है सबसे आगे