T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के सुपर-12 राउंड में बीते दिन ग्रुप-1 की टीमों के बीच दो मुकाबले हुए. दोनों में बारिश ने बाधा पहुंचाई. इस कारण इस ग्रुप की पॉइंट्स टेबल भी दिलचस्प हो गई है. यहां टॉप पर न्यूजीलैंड बरकरार तो है, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश से धुलने की वजह से उसे दो की बजाय एक अंक से संतोष करना पड़ेगा. वहीं, इंग्लैंड-आयरलैंड मैच में बारिश के कारण डकवर्थ-लुईस नियम से नतीजा दिया गया. इसमें इंग्लैंड के हिस्सा हार आ गई.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के सुपर-12 राउंड की टीमें दो ग्रुप में विभाजित हैं. दोनों ग्रुप में 6-6 टीमें हैं. यहां हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में टीमों के लिए हर मैच महत्वपूर्ण है. बारिश की वजह से छोटी टीमों के खिलाफ ड्रॉ हुए मुकाबले बड़ी टीमों के लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद करा सकते हैं.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
न्यूजीलैंड 2 1 0 3 4.450
श्रीलंका 2 1 1 2 0.450
इंग्लैंड 2 1 1 2 0.239
आयरलैंड 2 1 1 2 -1.169
ऑस्ट्रेलिया 2 1 1 2 -1.555
अफगानिस्तान 2 0 1 1 -0.620

ग्रुप-2 में भी दक्षिण अफ्रीका को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में बारिश के कारण ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका यहां जीत के करीब थी लेकिन उसे एक अंक का नुकसान उठाना पड़ा. फिलहाल इस ग्रुप में बांग्लादेश टॉप पर काबिज है.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
बांग्लादेश 1 1 0 2 0.450
इंडिया 1 1 0 2 0.050
दक्षिण अफ्रीका 0 0 1 -
जिम्बाब्वे 1 0 0 1 -
पाकिस्तान 1 0 1 0 -0.050
नीदरलैंड्स 1 0 1 0 -0.450

यह भी पढ़ें...

T20 WC 2022: टीम इंडिया को सिडनी में प्रैक्टिस सेशन से पहले दी गई ठंडी सैंडविच, भड़के खिलाड़ियों ने लौटाया खाना

IND vs PAK: शोएब मलिक ने पाक बल्लेबाजों को विराट से सबक लेने की दी सलाह, कही यह खास बात