Marcus Stoinis on IPL: श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं इस मुकाबले में स्टोइनिस ने 18 गेंदों पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी के बाद मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है.


आईपीएल ने बदला मेरा गेम
श्रीलंका के खिलाफ 18 गेंदों में तूफानी 59 रनों की पारी खेलने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि कि आईपीएल ने मेरा क्रिकेट बदल दिया और मुझ बेहतर क्रिकेटर बनने में मेरी मदद की. स्टोइनिस ने कहा कि मैं पिछले कुछ सालों से इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहा हूं. आईपीएल से मुझे स्पिन खेलने को लेकर कई तरह की तकनिक और मेंटलिटी के बारे में पता चला. इससे मुजे बेहतर क्रिकेटर बनने में सहायता मिली.  


सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने स्टोइनिस
वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में मार्कस स्टोइनिस सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज गए हैं. उन्होंने इस मामले में डेविड वार्नर और ग्लैन मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकार्ड डेविड वार्नर और ग्लैन मैक्सवेल के नाम था. डेविड वार्नर और ग्लैन मैक्सवेल 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था, लेकिन अब मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर अर्धशतक बनाकर रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. डेविड वार्नर ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था.


वर्ल्ड कप में तीसरी सबसे तेज फिफ्टी
ग्लैन मैक्सवेल ने साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था. यह मैच बांग्लादेश के मीरपुर में खेला गया था. हालांकि, इसके बाद साल 2016 में भी मैक्सवेल ने यह कारनामा किया. साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ ग्लैन मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर दूसरी बार अर्धशतक बनाया था. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच यह मैच कोलंबो में खेला गया था. वहीं, मार्कस स्टोइनिस का टी20 वर्ल्ड कप में ओवरऑल तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक बनाने का रिकार्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज हैं. युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर स्टीफेन मर्ब हैं, जिन्होंने 2014 टी20 वर्ल्ड में 17 गेंदों पर यह कारनमा किया था.


यह भी पढ़ें:


भारत के पाकिस्तान नहीं जाने वाले जय शाह के बयान पर भड़के शाहिद अफरीदी, बताया बचकानी हरकत


T20 World Cup: भारतीय टीम के साथ हुई नाइंसाफी पर सहवाग ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेहमाननवाज़ी में भारत बहुत आगे...