IND vs NED Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज भारतीय टीम (Team India) का मुकाबला नीदरलैंड्स (Netherlands) से होगा. दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर दोपहर 12.30 बजे आमने-सामने होगी. यह पहली बार होगा जब भारत और नीदरलैंड्स की टीमें किसी टी20 मुकाबले में भिड़ेंगी.


नीदरलैंड्स को सुपर-12 राउंड के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था. नीदरलैंड्स की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 9 रन से मैच गंवाया था. यह टीम उलटफेर करने में माहिर है. टी20 वर्ल्ड कप 2009 और 2014 में वह इंग्लैंड को हराकार चौंका चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया इस डच टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी.


पिच रिपोर्ट: सुपर-12 राउंड के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रन जमाए थे. यहां 12 टी20 मैचों में 6 बार 190+ स्कोर बना है. ऐसे में भारत-नीदरलैंड्स मैच में भी रनों की बारिश संभव है.


पॉसिबल प्लेइंग-11: भारतीय टीम इस मैच में हार्दिक पांड्या को आराम दे सकती है. उनकी जगह ऋषभ पंत टीम में शामिल किए जा सकते हैं. नीदरलैंड्स की टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं है.


टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.


नीदरलैंड्स: मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्डस (कप्तान), टिम प्रिंगल, टिम वान डेर गुगटन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वॉन मीकेरन, शरीज अहमद/रॉल्फ वान डेर मर्व.


यह भी पढ़ें...


T20 WC 2022: टीम इंडिया को सिडनी में प्रैक्टिस सेशन से पहले दी गई ठंडी सैंडविच, भड़के खिलाड़ियों ने लौटाया खाना


IND vs PAK: शोएब मलिक ने पाक बल्लेबाजों को विराट से सबक लेने की दी सलाह, कही यह खास बात