Shubman Gill IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस युवा ओपनर ने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. बहरहाल, शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड के सामने सीरीज जीतने के लिए 235 रनों का लक्ष्य है. वहीं, इस तूफानी पारी के बाद शुभमन गिल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.


शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी शतक


सोशल मीडिया यूजर्स लगातार शुभमन गिल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाया था. अब टी20 मैच में शुभमन गिल के तूफानी शतक ने फैंस का दिल जीत लिया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस लगातार शुभमन गिल की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. इसके अलावा शुभमन गिल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.


































न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य


इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी के बीच 80 रनों की अहम साझेदारी हुई. राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने. बहरहाल, न्यूजीलैंड के सामने मैच और सीरीज जीतने के लिए 235 रनों का लक्ष्य है.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: शुभमन गिल ने लगाया अपने T20I करियर का पहला शतक, जानें कैसा रहा अब तक का सफर


IND VS NZ Score Live: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, अर्शदीप सिंह ने चैंपमैन को भेजा पवेलियन