Usman Khawaja Visa: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है, लेकिन कंगारू ओपनर उस्मान ख्वाजा टीम के साथ नहीं आए. दरअसल, उस्मान ख्वाजा को वीजा नहीं मिल सका. इस वजह से वह पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम के साथ नहीं आ पाए. इससे पहले बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य सिडनी से भारत के लिए रवाना हुए. इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.


'मैं भारत के लिए अपने वीजा का इंतजार कर रहा हूं, जैसे...'


स्मान ख्वाजा ने सोशल मीडिया में लिखा है कि मैं भारत के लिए अपने वीजा का इंतजार कर रहा हूं, जैसे... साथ ही उन्होंने एक फिल्म की फोटो शेयर की, जिसमें अभिनेता झूले पर बैठा इंतजार कर रहा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, अब उस्मान ख्वाजा को वीजा मिल गया. बहरहाल, वह गुरूवार को भारत के लिए रवाना होंगे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वीजा मिलने में काफी देरी हुई, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि उस्मान ख्वाजा के अलावा किसी दूसरे खिलाड़ी को वीजा के कारण भारत आने में देरी हुई है या नहीं.


उस्मान ख्वाजा शुक्रवार को टीम के साथ जुड़ेंगे


गुरूवार को उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया से बैंगलोर के लिए रवाना होंगे. इसके अगले दिन यानि शुक्रवार को वह टीम के साथ जुड़ेंगे. गौरतलब है कि सोमवार रात सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पुरस्कारों का एलान किया गया. वहीं, इसके बाद मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए रवाना हुई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पुरस्कारों  की बात करें तो उस्मान खव्जा को शेन वार्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. हालांकि, उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ है, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खेलते हैं.


ये भी पढ़ें-


IND VS NZ Score Live: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, ऐसी है प्लेइंग 11


‘मैं इस खतरनाक पिच पर बल्लेबाज़ी करना चहाता हूं’, जब सिर्फ विराट कोहली ने किया था साहस, जानिए अनोखा किस्सा