Shubman Gill T20I Century IND vs NZ: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ दिया. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. गिल ने इस मैच में 63 गेंदों में 126 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.


गिल की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बोर्ड पर लगाए. गिल 2023 में अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. इससे पहले उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के पहले मैच में दोहरा शतक लगाया था, जिसमें उन्होंने 208 रनों की पारी खेली थी. 


भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बने पांचवें बल्लेबाज़


गिल ने टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाकर एक खास क्लब में एंट्री कर ली है. गिल भारत की ओर से तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ गए हैं. भारत के लिए यह कारनामा सबसे पहले सुरेश रैना ने किया था. इसके बाद रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया. अब गिल भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 


अब तक ऐसा रहा गिल का इंटरनेशनल करियर


शुभमन गिल अब तक भारती टीम के लिए कुल 13 टेस्ट, 21 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट मैचों की कुल 25 पारियों में उन्होंने 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक और 4 अर्शतक लगाए हैं. इसके अलावा 21 वनडे पारियों में गिल ने 73.76 की औसत से 1254 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं 6 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 40.40 की औसत और 165.57 के स्ट्राइक रेट से कुल 202 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक लगाया है. 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: क्या दोहरा शतक Ishan Kishan के लिए बना काल? देखें आंकड़े दे रहे हैं गवाही